अपडेटेड 3 August 2025 at 11:40 IST

'आंखों में आंसू और बस मुस्कुरा रही...', स्कूल से मिला ऐसा सम्मान की इमोशनल हुईं 'सैयारा' गर्ल अनीत पड्डा, VIDEO में दिखा बचपन से अबतक का सफर

वीडियो में अनीत पड्डा के स्कूल के दिनों से लेकर उनके स्टार बनने तक के सफर को खूबसूरती से दिखाया गया है। इसे देख एक्ट्रेस भावुक हो गईं।

Follow : Google News Icon  
Aneet Padda, Saiyaara
Aneet Padda, Saiyaara | Image: Instagram

Aneet Padda: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्म में अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में जगह बना ली है। इस बीच एक्ट्रेस ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जो वाकई उनके दिल के बेहद करीब है।

इस वीडियो में अनीत पड्डा के स्कूल के दिनों से लेकर उनके स्टार बनने तक के सफर को खूबसूरती से दिखाया गया है। स्कूल Springdales के टीचर्स उनकी एक्टिंग की तारीफों के पुल बांधते दिखे। वीडियो में जहां कोई उनके टैलेंट की बात करता, तो कोई उनके मेहनत और लगन की बात करता नजर आया। इस वीडियो को देख अनीत की पुरानी यादें तो ताजा हुईं ही, साथ ही आंखों में खुशी के आंसू भी थे।

'मेरे चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंसू…'

अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसे शब्दों में कैसे बयां करूं। यह सब देखते हुए, मैं बस वहीं बैठी रही, मेरे चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान थी और आंखों में आंसू थे। डेल्स ही वो जगह है जहां मैं पली-बढ़ी हूं, जहां मैंने बड़े सपने देखना सीखा है, जहां लोगों ने मुझ पर तब से विश्वास किया जब मैं खुद पर विश्वास करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाई थी। अपने शिक्षकों, अपने गुरुओं और यहां तक कि छात्रों को भी एक साथ मिलकर इतनी खूबसूरत चीज बनाते देखना, बेहद भावुक कर देने वाला है।'

इसी जिंदगी के ख्वाब देखा करती थी- अनीत

उन्होंने आगे लिखा, 'अब जब भी मैं किसी सेट पर कदम रखती हूं, तो मेरे अंदर एक हिस्सा अभी भी स्प्रिंगडेल यूनिफॉर्म पहने उस छोटी बच्ची जैसा होता है, जो क्लास में बैठी, इसी जिंदगी के बारे में सपने देखती थी। और मुझे पता है कि मैं उन लोगों के बिना यहां नहीं होती जिन्होंने मुझे सिखाया, मेरा मार्गदर्शन किया और बड़े होने के हर दौर में मुझे प्यार दिया।'

Advertisement

‘मैं आपको सिर्फ फिल्म से ही नहीं बल्कि…’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि मैं आपको सिर्फ फिल्म से ही नहीं, बल्कि मैं जो बन रही हूं उससे भी गौरवान्वित कर पाऊंगी। मैं वापस आने और आप सभी का शुक्रिया अदा करने के लिए बेताब हूं। आपने मुझे शिक्षा से कहीं बढ़कर दिया है, आपने मुझे मेरा एक ऐसा हिस्सा दिया है जिसे मैं कभी नहीं खोऊंगी। मुझे देखने, मेरा उत्साह बढ़ाने और मुझे यह याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि चाहे मैं कितनी भी दूर चली जाऊं, मेरे पास हमेशा वापस आने के लिए एक घर होगा।'

‘सैयारा’ ने अबतक की कितनी कमाई?

'सैयारा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अबतक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 291.53 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वीकेंड पर उम्मीद है कि 'सैयारा'300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वो हमारे परिवार का हिस्सा...', अंकिता लोखंडे की नौकरानी की बेटी हुई लाप
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 11:40 IST