अपडेटेड 26 December 2024 at 14:57 IST

सैयामी खेर ने ऑस्ट्रेलिया में अपना बचपन का ख्वाब पूरा किया, फैंस को दिखाई झलक

अभिनेत्री सैयामी खेर ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा से जुड़ी दिलचस्प बात साझा की। उन्होंने इसे ख्वाब पूरा करने वाली 'ट्रिप' का नाम दिया।

Saiyami Kher
सैयामी खेर | Image: instagram

अभिनेत्री सैयामी खेर ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा से जुड़ी दिलचस्प बात साझा की। उन्होंने इसे ख्वाब पूरा करने वाली 'ट्रिप' का नाम दिया।

सैयामी ने खुलासा किया कि इस यात्रा ने उन्हें वह सब कुछ करने का मौका दिया, जिसका उन्होंने बचपन में सपना देखा था। अभिनेत्री ने बताया कि यह उनके जीवन का एक कभी ना भूल पाने वाला हिस्सा बन गया।

जिसमें गाबा में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच देखने से लेकर खूबसूरत वन्यजीवों की खोज करने और सर्फिंग और डाइविंग करने तक सब कुछ शामिल था।

अपनी यात्रा के बारे में अभिनेत्री ने बताया, "मुझे ऑस्ट्रेलिया आना बहुत पसंद है। यहां आना हमेशा बहुत खास होता है। ‘घूमर’ का अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर यहीं हुआ था और तब से मैं तीन बार यहां आ चुकी हूं। इस यात्रा में मुझे वह सब कुछ करने का मौका मिला, जिसका मैंने बचपन में सपना देखा था। गाबा में बहुत ही शानदार अनुभव था, यहां के खूबसूरत वन्यजीवों की खोज करना, सर्फिंग और डाइविंग करना, कोआला को गोद में लेना और कंगारुओं को खाना खिलाना बहुत ही प्यारा था। मैं यहां से ढेर सारी खुशनुमा यादें ले जा रही हूं! "

Advertisement

सैयामी खेर सारा तेंदुलकर, ईशान खट्टर, कबीर खान, मिनी माथुर, प्राची देसाई, जहीर खान और सागरिका घाटगे सहित अपने दोस्तों के साथ रोमांचक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच देखने पहुंची।

सैयामी क्रिकेट के मैदान से बाहर भी दोस्तों के साथ अनमोल पल बिताती दिखीं। उन्होंने इसे "जीवन का खास अनुभव" बताया।

Advertisement

सैयामी खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में फिल्म ‘अग्नि’ में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने एक फायर फाइटर की भूमिका निभाई थी।

फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया के निर्देशन में तैयार फिल्म ‘अग्नि’ में सैयामी खेर के साथ प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा, साई ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह ने भी अहम भूमिका निभाई थी। ‘अग्नि’ का प्रीमियर 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर हुआ था।

ये भी पढ़ेंः Peelings: शूट के वक्त अनकंफर्टेबल हो रही थीं रश्मिका मंदाना, बोलीं- जब अल्लू अर्जुन मुझे गोद में उठाते…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 14:57 IST