अपडेटेड 13 December 2025 at 10:01 IST

Saiyaara TV Premiere: अब टीवी पर रंग बिखेरेगी अहान पांडे-अनीत पड्डा की केमिस्ट्री, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर?

Saiyaara TV Premiere: अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ अब जल्द टीवी पर भी आने वाली है। जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर?

Follow : Google News Icon  
Saiyaara TV Premiere
Saiyaara TV Premiere | Image: instagram

Saiyaara TV Premiere: अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मेकर्स को भी हैरान कर दिया। नए चेहरे, मामूली कहानी और कोई प्रमोशन नहीं… इसके बावजूद यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ ने बड़े पर्दे पर ऐसा धमाल मचाया कि कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के पार चला गया। अब यही जादू छोटे पर्दे यानि टीवी पर भी जल्द देखने के लिए मिलेगा।

फिल्म ‘सैयारा’ देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगी। अहान और अनीत की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई। इसके सारे गाने भी चार्टबस्टर रहे। ऐसे में फैंस इसके टीवी पर प्रीमियर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

फिल्म ‘सैयारा’ का टीवी पर कब होगा प्रीमियर? 

बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ अब घर-घर पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने और एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने के बाद, यह फिल्म अब अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ और भी दर्शकों तक पहुंचने वाली है। सोनी मैक्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि ‘सैयारा’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 20 दिसंबर को रात 8:00 बजे होगा, जिससे देश भर के दर्शकों को इस खूबसूरत प्रेम कहानी को देखने का मौका मिलेगा।

सैयारा के सिंगर की फैन हुई उनकी पत्नी, पति के इस गाने को बताया अपना फेवरेट  | Wife of Saiyyara singer became a fan of him told this song of her husband

इसमें सबसे दिलचस्प बात है इसकी टाइमिंग। हॉलीवुड फेस्टिवल करीब आ रहा है, ऐसे में फिल्म ‘सैयारा’ को टीवी पर देखना वाकई लोगों के लिए एक खास अनुभव होने वाला है। 

Advertisement

फिल्म ‘सैयारा’ बनी 2025 की ब्लॉकबस्टर

अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ की लव स्टोरी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। बहुत लंबे समय बाद बॉलीवुड में ऐसी कोई रोमांटिक फिल्म आई है जिसे दर्शकों का इतना प्यार मिला हो। फिल्म कोई ट्रैजिक लव स्टोरी नहीं थी, फिर भी लोगों को बहुत पसंद आई, खासतौर पर युवा इससे कनेक्ट कर पाए। यही कारण है कि फिल्म ‘सैयारा’ ने भारत में 329.2 करोड़ रुपये कमाए जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 569.75 करोड़ रुपये रहा। 

ये भी पढ़ेंः 8वें दिन Dhurandhar की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, रणवीर सिंह की फिल्म ने War 2 को पछाड़कर बनाया रिकॉर्ड

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 10:01 IST