अपडेटेड 6 October 2025 at 11:40 IST

जब 17 साल की अनीत पड्डा संग हुआ ‘ऑडिशन स्कैम’, Saiyaara स्टार ने अब किया खुलासा, बोलीं- मैं पागल थी…

Aneet Padda: ‘सैयारा’ से करोड़ों दिलों की धड़कन बनीं अनीत पड्डा के लिए यहां तक का सफर जरा भी आसान नहीं था। वो केवल 17 साल की थीं जब उन्होंने अपने सपने को पूरा करने का संघर्ष शुरू किया।

Follow : Google News Icon  
Aneet Padda
Aneet Padda | Image: Instagram
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Aneet Padda: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने आज अनीत पड्डा को एक जाना-पहचाना चेहरा बना दिया है। 22 साल की एक्ट्रेस ने कभी नहीं सोचा होगा कि इतनी कम उम्र में ही उन्हें इतनी सफलता और प्यार मिल जाएगा। हालांकि, ‘सैयारा’ से करोड़ों दिलों की धड़कन बनीं अनीत के लिए यहां तक का सफर जरा भी आसान नहीं था। 

अनीत पड्डा ने अब कॉस्मोपॉलिटन इंडिया से बातचीत में अपने स्ट्रगल और ग्लैमर की दुनिया में अपने शुरुआती दिनों को लेकर बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि वो केवल 17 साल की थीं जब उन्होंने अपने सपने को पूरा करने का संघर्ष शुरू किया।

अनीत पड्डा ने की अपने स्ट्रगल पर बात

अनीत पड्डा केवल 10 साल की थीं जब उन्होंने पहली बार एक्टर बनने का सपना देखा था। फिर 7 साल बाद उन्होंने बड़े पर्दे तक पहुंचने का अपना सफर शुरू कर दिया। उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे वो गूगल पर अपने आसपास होने वाले ऑडिशन के बारे में सर्च करती थीं। उन्होंने बताया कि उस समय उन्हें ये ‘पागलपन भरा सपना’ लगता था। 

Aneet Padda ने इस एक्ट्रेस को बताया अपना Idol, कहा- 'सैयारा रिलीज होने के  बाद 10 मिनट फोन पर बात हुई' - Anit Padda calls alia bhatt her idol says she  called

अनीत को धीरे-धीरे समझ आने लगा था कि ये सफर इतना भी आसान नहीं है। उनके मुताबिक, “ऑडिशन ढूंढते वक्त मुझे कुछ शेडी वेबसाइट्स के बारे में पता लगा जो स्कैम थीं”। उन्होंने कहा कि उन्हें 10 साल की उम्र से ही सिनेमा में दिलचस्पी रही थी लेकिन वो इतना फिल्में देखने नहीं जाती थीं।

Advertisement

"बेकार बायोडाटा और स्नैपचैट फिल्टर वाली तस्वीरें"

अनीत ने कहा- “मैं कभी भी सिनेमा देखने वाली आम इंसान नहीं थी। बहुत देर तक मैंने खुद से कहा, 'तुम बहुत पागल हो जो ऐसा कुछ भी करना चाहती हो।' मैंने कुछ समय के लिए सपने देखना भी बंद कर दिया था।”

उन्होंने कोविड-19 महामारी में बहुत एक्टिव होकर फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपना स्ट्रगल शुरू कर दिया था। अनीत ने खुलासा किया कि उन्होंने इंडस्ट्री के लगभग 70 प्रोडक्शन हाउस को अपना ‘बेढंगा बायोडाटा और स्नैपचैट फिल्टर वाली तस्वीरें’ भेजी थीं, इस उम्मीद में कि वे उन्हें नोटिस करेंगे। उन्हें बहुत बाद में एहसास हुआ कि कास्टिंग एजेंसी के जरिए ही ऐसे मौके मिलते हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि ‘सैयारा’ से पहले अनीत को काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में देखा गया था। उसके अलावा, वो एक वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढे़ंः Kantara Chapter 1 का ओपनिंग वीकेंड में बड़ा रिकॉर्ड, 4 दिनों में ली 200 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 11:40 IST