अपडेटेड 30 July 2025 at 11:32 IST

बॉयफ्रेंड को kiss करने लगीं बहन अलाना तो शरमा गए Saiyaara स्टार अहान पांडे, फेर ली नजरें, क्यूट रिएक्शन हुआ वायरल

Alanna Panday-Ahaan Panday: अहान पांडे इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बीच, उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शरमाते दिख रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Alanna Panday-Ahaan Panday
Alanna Panday-Ahaan Panday | Image: instagram

Alanna Panday-Ahaan Panday: अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से ही कमाल कर दिया। अहान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं। पहली ही फिल्म में अहान ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। अब उनका चार साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस का दिल पिघल जाएगा।

ये वीडियो अहान की बड़ी बहन अलाना पांडे ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड आइवर और भाई अहान पांडे से कुछ अजीब यानि AWKWARD सवाल पूछती दिख रही हैं।

बहन-जीजा का kiss देख शरमाए अहान पांडे

इस यूट्यूब वीडियो में अलाना ने आइवर और अहान से पूछा कि उनकी नजर में सबसे खूबसूरत महिला कौन है। इसपर आइवर अपनी गर्लफ्रेंड अलाना का नाम लेते हैं और कहते हैं- मैंने ये बात आपको लाखों दफा बताई है। ये सुनकर अलाना "Aww" बोलती हैं। जैसे ही फिर वो आइवर को किस करने के लिए आगे बढ़ती हैं तो वो उन्हें रोक देते हैं। अहान भी अपना मुंह फेर लेते हैं। फिर आइवर कहते हैं कि ये आपके भाई के लिए असहज हो जाएगा।

अहान का ये शर्मीला अवतार देख फैंस का दिल पिघल गया है। वो उनकी इस हरकत को क्यूट बता रहे हैं। जब अलाना ने ‘सबसे खूबसूरत महिला’ का सवाल अपने भाई से पूछा तो उन्होंने अपनी मां का नाम किया। अलाना ने कहा कि उन्हें लगा वो उनका नाम लेंगे लेकिन अहान ने कहा कि दूसरे नंबर पर वही हैं।

Advertisement

‘सैयारा’ से रातोंरात स्टार बने अहान पांडे

अहान पांडे ने मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में कदम रखा है। ये एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है जिसमें अहान ने सिंगर कृष कपूर का किरदार निभाया है। लोग उनके काम और आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। केवल 12 दिनों में इसने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ेंः शादी करने वाली हैं Balika Vadhu की अविका गौर, शो पर हुईं इमोशनल, बोलीं- अब मैं रियल लाइफ वधु बनूंगी

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 11:32 IST