अपडेटेड 21 July 2025 at 16:38 IST

'सैयारा' होगी फ्लॉप! मोहित सूरी से किसने कही थी ये बात? फिर डायरेक्टर ने खुद उठाया रिस्क

Mohit Suri Saiyaara: बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर भले ही बड़ी हिट साबित हो रही हो, लेकिन इस फिल्म के सफर की शुरुआत में किसी को इसकी अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं थी। मोहित ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ा रिस्क उठाया, जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया।

Follow : Google News Icon  
Mohit Suri is launching Ahaan Panday in Saiyaara
Mohit Suri is launching Ahaan Panday in Saiyaara | Image: Instagram

Mohit Suri Saiyaara: बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर भले ही बड़ी हिट साबित हो रही हो, लेकिन इस फिल्म के सफर की शुरुआत में किसी को इसकी अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं थी। फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि खुद यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा को इस फिल्म की सफलता पर भरोसा नहीं था। हालांकि मोहित ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ा रिस्क उठाया, जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया।

‘सैयारा’ फ्लॉप होने की किसने कही थी बात?

डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब उन्होंने 'सैयारा' की स्क्रिप्ट आदित्य चोपड़ा को सुनाई, तो आदित्य ने साफ कह दिया था, 'मेरी डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग टीम बहुत खुश है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये फिल्म नहीं चलेगी।' आदित्य का मानना था कि वह स्क्रिप्ट सिर्फ 25 साल के ऐज ग्रुप वाले युवाओं के लिए ही है। इस तरह के सब्जेक्ट्स बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं करते हैं।

मोहित सूरी ने क्या दिया था जवाब?

आदित्य चोपड़ा द्वारा 'सैयारा' की स्क्रिप्ट को न चलने का करार देने के बाद मोहित सूरी ने उनसे रिक्वेस्ट किया कि उन्हें अपनी तरह से फिल्म बनाने दें। उन्होंने कहा, 'आप मुझसे सिर्फ एक वादा कीजिए, मैं अपनी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म बनाऊंगा... लेकिन रिस्क मेरा होगा।' फिल्म रिलीज के बाद ही मोहित का पैशन ही फिल्म को हकीकत में बदल सका।

'सैयारा' की फिल्म ने सेट किए कई रिकॉर्ड्स

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' के रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा हुआ है। इस फिल्म ने पहले ही तीन दिनों में 83 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। यश राज फिल्म्स को भी अंदाजा नहीं था कि ये रोमांटिक ड्रामा दर्शकों के बीच इतना बड़ा कनेक्शन बना पाएगी। मोहित सूरी का कहना है कि बड़े स्टार्स और भारी-भरकम बजट के बिना भी अगर कहानी सच्ची हो और डीप इमोशंस हों, तो दर्शक उसे जरूर देखते हैं। 'सैयारा' की सक्सेस ने यह साबित कर दिया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Saiyaara ने बनाया रिकॉर्ड, इन 5 बड़ी हिट फिल्मों की कमाई को छोड़ा पीछे
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 16:38 IST