अपडेटेड 26 July 2025 at 23:27 IST
'बॉलीवुड का नया क्रश', एयरपोर्ट पर पैपराजी को देख शर्माने लगीं Saiyaara एक्ट्रेस Aneet Padda, क्यूट अंदाज से जीता दिल; VIDEO
Aneet Padda: सैयारा के धमाल के बीच एक्ट्रेस अनीत पड्डा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां एक्ट्रेस पैपराजी को देख शर्माने लगीं। अनीत ने मास्क से अपना चेहरा कवर कर लिया। उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Saiyaara Actress Aneet Padda: 'सैयारा' के सुपरहिट होने से अहान पांडे और अनीत पड्डा के सितारे बुलंदियों पर हैं। बतौर लीड एक्टर ये दोनों की पहली फिल्म थी और इसमें दमदार एक्टिंग से वो छा गए। आज चारों ओर अहान और अनीत के नाम के चर्चे हैं। वहीं, सैयारा की सक्सेस के बीच एक्ट्रेस अनीत पड्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने चेहरे को मास्क से कवर करती नजर आईं। पैपराजी को देख अनीत शर्माने लगी। उनका ये अंदाज कई लोगों का दिल जीत रहा है।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Aneet Padda
हाल ही में 'सैयारा' एक्ट्रेस अनीत पड्डा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। यहां व्हाइट पैंट और शर्ट में उनका बेहद ही कुल अंदाज दिखा। वो कैप भी पहने नजर आईं। पैपराजी ने अनीत को देखते ही रोक लिया और उनसे फोटो क्लिक कराने को कहा।
पैपराजी से बोलीं- मुझे थोड़ी शर्म आ रही है…
अनीत ने पैपराजी की रिक्वेस्ट पर कई फोटोज खिंचवाई। इसके बाद वो मुस्कुराते हुए कहने लगीं, "मुझे थोड़ी शर्म आ रही है।" अनीत ने अपना चेहरा मास्क से कवर किया और थैंक्यू कहते हुए आगे बढ़ गईं।
अनीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर काफी प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये बहुत क्यूट हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड का नया क्रश अनीत पड्डा।" एक और यूजर ने लिखा, "आम लड़की से बड़ी स्टार बन गई है तो थोड़ा अजीब लगेगा ही।"
Advertisement
200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सैयारा
बात 'सैयारा' की करें तो फिल्म हर दिन कमाए के रिकॉर्ड बनाती जा रही है। सिर्फ भारत में ही इस फिल्म ने 9 दिनों के अंदर 200 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 280 करोड़ पार हो गई। अहान और अनीत की इस फिल्म ने कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है। ये विक्की कौशल की 'छावा' के बाद साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई।
यह भी पढ़ें: Saiyaara: क्या करके मानेगी 'सैयारा'? 9वें दिन फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 200 करोड़ के क्लब में मारी धांसू एंट्री
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 July 2025 at 23:25 IST