अपडेटेड 24 November 2024 at 20:43 IST
सायरा रहमान ने एआर रहमान को बताया एक 'रत्न', कहा- उनका नाम बदनाम करना बंद करें
ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बीच सायरा रहमान का एक ताजा वॉयस नोट सामने आया है, जिसमें वह एआर रहमान का नाम बदनाम करने वालों से यह सब बंद करने की अपील कर रही हैं।
सायरा ने खुलासा किया है कि वह पिछले कुछ महीनों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं और इसलिए वह एआर रहमान से अलग होना चाहती थीं। अपनी वकील वंदना शाह द्वारा शेयर किए गए वॉयस नोट में सायरा ने खुद को ‘सायरा रहमान’ बताया और एआर रहमान पर भरोसा करने के साथ ही उन्हें ‘एक रत्न’ भी कहा है।
वॉयस नोट में उन्होंने कहा, "मैं सायरा रहमान (सायरा बानो) हूं और वर्तमान में मुंबई में हूं। मैं पिछले कुछ महीनों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हूं और यही वजह है कि मैं एआर के साथ रिश्ते से अलग होना चाहती थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यूट्यूब, यूट्यूबर्स, तमिल मीडिया से अनुरोध करती हूं कि प्लीज उनके खिलाफ कुछ भी बुरा ना कहें। वह एक रत्न हैं, दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं।"
उन्होंने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं के कारण चेन्नई छोड़ना पड़ा। बानो ने आगे कहा, “मैं चेन्नई में नहीं होती तो आप लोग सोचते सायरा कहां है? मैं यहां मुंबई आ गई हूं और अपना इलाज करवा रही हूं। मैं ना तो एआर को और ना ही अपने बच्चों को परेशान करना चाहती थी। एआर रहमान एक अद्भुत इंसान हैं और मैं आप लोगों से बस यही अनुरोध करूंगी कि कृपया उन्हें वैसे ही रहने दें जैसे वह हैं। मैं उन पर भरोसा करती हूं और उनसे प्यार करती हूं, वह भी मुझसे उतना ही प्यार करते हैं।"
Advertisement
बानो ने आगे कहा, "मैं आप लोगों से विनम्र निवेदन करती हूं कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाना बंद करें। जब तक कुछ भी आधिकारिक घोषणा नहीं है, हमें अकेला छोड़ दें। मैं अपना इलाज करवाने के बाद चेन्नई वापस आऊंगी। कृपया उनके नाम को बदनाम करना बंद करें। उनके बारे में फैल रही बातें बिल्कुल बकवास हैं, वह एक रत्न हैं। धन्यवाद।"
एआर रहमान ने 1995 में सायरा बानो के साथ शादी की थी। उन्हें तीन बच्चे हैं, जिनके नाम खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 November 2024 at 20:43 IST