अपडेटेड 15 January 2021 at 09:53 IST

अमेजन पर रिलीज हुई सैफ अली खान की Tandav, जानिए कितनी पसंद आई लोगों को वेब सीरीज

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) आखिरकार अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) आखिरकार अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, तबसे फैंस के बीच इस पॉलीटिकल-ड्रामा सीरीज को देखने की उत्सुकता बढ़ गई थी, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया जब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 15 जनवरी को आधी रात सीरीज का पहले सीजन जारी किया। सीरीज रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है और दर्शक इसे लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दर्शकों को ठीक-ठाक लगी ‘तांडव’

‘तांडव’ को देखने के लिए लोगों के बीच इतनी उत्सुकता थी कि आधी रात को ही लोगों ने पूरा सीजन देख डाला। जबकि कुछ लोगों को ये सीरीज इतनी पसंद आई कि वे दूसरे सीजन का इंतजार नहीं कर पा रहे, तो वही कुछ लोगों ने सैफ के वेब शो को ‘बोरिंग’ बताया और कहा कि ‘इसमें कुछ नया नहीं था’।

यहां देखिए दर्शकों के रिएक्शन-

Advertisement

वेब सीरीज ‘तांडव’

अली अब्बास ज़फर ने सीरीज ‘तांडव’ का निर्देशन किया है जिसमें सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, कृतिका कामरा, कृतिका अवस्थी, सारा जेन डायस, भावना चौधरी, कुणाल गुप्ता, तस्नीम खान और विख्यात गुलाटी ने अहम भूमिका निभाई है।

Advertisement

इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे सत्ता हासिल करने के लिए इंसान किसी भी हद तक जा सकता है। ये सीरीज राजनीतिक गलियारों की सच्चाई दिखाती है लेकिन जितना दमदार इसका ट्रेलर था, उतना पहला सीजन प्रभाव नहीं छोड़ पाया।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 January 2021 at 09:39 IST