अपडेटेड 16 January 2025 at 14:36 IST
Saif Ali Khan Stabbing: पिता की हो रही थी सर्जरी... दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे सारा-इब्राहिम- Video
सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनते ही सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हॉस्पिटल की ओर दौड़े। दोनों के चेहरे पर पिता के लिए चिंता साफ झलकती हुई देखी जा सकती है
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Sara and Ibrahim met Saif Ali Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात चाकू से हमला हुआ। फिलहाल वो मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। पिता पर हुए हमले की खबर सुनते ही सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हॉस्पिटल की ओर दौड़े। दोनों के चेहरे पर पिता के लिए चिंता साफ झलकती हुई देखी जा सकती है।
समाचार एजेंसी ANI की जारी की वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चिंताजनक हालात में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे। दोनों पिता का हाल जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
सैफ पर 1 या 2 बार नहीं, बल्कि 6 बार किया वार
रिपोर्ट के अनुसार सैफ पर हमलवार ने चाकू से 1 या 2 बार नहीं बल्कि 6 बार वार किया। इस खौफनाक हमले की वजह से सैफ अली खान को गंभीर चोटें लगी हैं। वो लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं जहां देश के बड़े-बड़े सर्जन उनकी सर्जरी कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी मिली है कि सैफ की एक सर्जरी पूरी हो गई है।
सैफ के शरीर से निकली 3 इंच लंबी नुकीली चीज
मुंबई में स्थित लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ नीरज उत्तमानी के मुताबिक सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार सर्जरी के दौरान 'छोटे नवाब' के शरीर से एक नुकीला टुकड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि एक्टर के शरीर से लगभग 2-3 इंच लंबी नुकीली चीज निकली है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सैफ के गर्दन पर पर गहरे जख्म हैं और एक अंग पर 10 टांके लगे हैं।
Advertisement
शक के घेरे में सेफ की मेड!
फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस का कहना है कि डॉक्टर्स की परमिशन के बाद सैफ अली खान का बयान दर्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, सैफ पर हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीम बनाई है।
शुरुआती जांच में पुलिस को शक है की सैफ की मेड के साथ आरोपी के संबंध हो सकते हैं। घटने के दो घंटे पहले के CCTV में आरोपी के सुराग नहीं मिले हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी घटना के काफी पहले ही घर में मौजूद था।
Advertisement
सैफ अली खान पर कैसे हुआ हमला?
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी, 2024 (बुधवार) को देर रात तकरीबन 2.30 बजे हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक सैफ जब रात में सो रहे थे तब उनके घर में चोर घुस गया। रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान की मेड और चोर के बीच बहस हो रही थी और चोर एक्टर के बच्चे के कमरे की तरफ जा रहा था। आवाज सुनकर सैफ उठे और वो हमलवार से भिड़ गए। इसी हाथापाई में उनपर चाकू से हमला किया गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
सैफ पर हुआ हमला तो कहां थीं करीना?
ऐसा दावा किया जा रहा है कि जब सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ उस वक्त उनकी पत्नी करीना कपूर खान पार्टी कर रही थीं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि करीना अपनी बड़ी बहन करिश्मा के साथ पार्टी कर रही हैं। हालांकि ये तस्वीरें कब की है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना की टीम ने कहा कि सैफ के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वह फिलहाल अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती हैं। हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वह धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है, हम आपको स्थिति की जानकारी देते रहेंगे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 January 2025 at 12:45 IST