अपडेटेड 19 January 2025 at 21:10 IST
Saif Ali Khan Stabbing: वकील संदीप शेरखाने बोले- बांग्लादेश के नाम पर शहजाद को फंसाया गया
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। आरोपी के वकील संदीप शेरखाने ने आईएएनएस को बताया कि शहजाद को "बांग्लादेश के नाम पर" फंसाया गया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। आरोपी के वकील संदीप शेरखाने ने आईएएनएस को बताया कि शहजाद को "बांग्लादेश के नाम पर" फंसाया गया।
संदीप शेरखाने ने बताया, “दलील पेश की गई है कि जो जांच की गई वह अधूरी है। शहजाद को नोटिस नहीं दी गई थी। हत्या के प्रयास का सैफ अली के बयान में जिक्र नहीं है और धमकी से संबंधित भी कुछ नहीं है।“
आरोपी की बांग्लादेशी नागरिकता को लेकर वकील ने कहा, “यह गलत है। उसके पास कई साल से भारत में रहने के दस्तावेज हैं। पुलिस ने कहा कि शहजाद मात्र छह महीने से देश में रह रहा है जो गलत है। उसे फंसाया जा रहा है।"
आरोपी की बांग्लादेशी नागरिकता और षड्यंत्र को लेकर उन्होंने कहा, “सैफ अली का कोई भी बयान ऐसा नहीं है कि उन्हें किसी देश या किसी से कोई खतरा हो। पांच दिन के रिमांड के बाद हम आगे के बारे में देखेंगे कि क्या करना है।"
Advertisement
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। हालांकि, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी।
पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया।
Advertisement
इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है। पीड़ित सेलिब्रिटी है, इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है।
मामले में सरकारी वकील ने दलील दी, आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा। इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी। उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी है। आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय उसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा। हमें वह कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके।
बता दें, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था।
गत 16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में जख्मी सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी सर्जरी भी हुई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 January 2025 at 21:10 IST