sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:50 IST, February 4th 2025

'21 करोड़ फीस लेने वाली करीना चौकीदार नहीं रख सकतीं...'; सैफ अली खान हमले के बाद डायरेक्टर ने उठाए बड़े सवाल

Saif-Kareena: बीते दिनों सैफ अली खान पर हुए हमले ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ सियासी गलियारों में भी चर्चा शुरू कर दी है।

Saif Ali Khan-Kareena's Maid and Man Who Stabbed Actor Had an Affair? Police Investigate
सैफ अली खान और करीना कपूर | Image: Instagram

Saif-Kareena: बीते दिनों सैफ अली खान पर हुए हमले ने सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू कर दी है। जहां एक्टर के फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो रहे हैं, वहीं बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो पूरे हमले पर सवाल उठाते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। इस बीच, एक फिल्म डायरेक्टर ने सैफ के घर के बाहर की सिक्योरिटी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सैफ अली खान पर पिछले महीने उनके ही घर में चाकू से हमला हो गया था। उनके बांद्रा स्थित घर में एक चोर घुस आया था जिसने एक्टर पर छह बार चाकू से वार कर दिया। सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए थे और उन्हें आधी रात को ही लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी एक ही रात में दो सर्जरी की गई। 

सैफ अली खान हमले पर डायरेक्टर का बड़ा बयान

जबसे एक्टर पर हमला हुआ है, तबसे ही पटौदी खानदान सवालों के घेरे में आ गया है। इतने बड़े सेलिब्रिटी के घर आसानी से किसी चोर का घुस आना, घर में ड्राइवर का ना होना, करीना का सैफ के साथ अस्पताल ना जाना… ऐसी तमाम बातें हैं जिन्हें लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में, डायरेक्टर आकाशदीप सबीर और उनकी पत्नी शीबा ने लेहरें रेट्रो के साथ बातचीत में करीना पर निशाना साधा। 

जब पहली बार मिले थे सैफ-करीना, कराया था फोटोशूट, सिजलिंग केमिस्ट्री देख  भड़क उठी थीं एक्टर की एक्स-गर्लफ्रेंड - saif ali khan kareena kapoor had  romantic photoshoot ...

दरअसल, कपल इस बारे में बात कर रहा था कि कैसे अल्लू अर्जुन दर्शकों को थिएटर में खींचकर लाए थे, ना कि रश्मिका मंदाना। तभी हीरोइन को 10 करोड़ मिले जबकि एक्टर ने 100 करोड़ रुपये लिए थे। इसके बाद आकाशदीप ने बेबो पर कटाक्ष किया और कहा- "यही वजह है कि 21 करोड़ रुपये की फीस लेने वाली करीना कपूर अपने घर के बाहर चौकीदार तक नहीं रख सकतीं। आप उन्हें 100 करोड़ की फीस देंगे तो शायद वह सिक्योरिटी या फिर ड्राइवर रख लें।" 

'21 करोड़ रुपये लेने वाली करीना गार्ड नहीं रख सकतीं'

आकाशदीप आगे 'ऑटो' कहते हुए हंसने भी लगते हैं। फिल्ममेकर ने कहा कि वो करीना को तबसे जानते हैं जब वो एक बच्ची थीं। उन्होंने सैफ और करीना को सपोर्ट करने के लिए एक टीवी डिबेट शो में बहस भी की थी। उन्होंने करीना की बड़ी बहन करिश्मा की फिल्म डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की है।

डायरेक्टर ने कहा- “कपल बहुत ही सम्मानित और प्रतिष्ठित है लेकिन मेरे पास इन दो सवालों का कोई जवाब नहीं था कि घर के बाहर कोई सिक्योरिटी गार्ड क्यों नहीं था? भले ही ये 30 सीसीटीवी वाली एक सेफ बिल्डिंग हो लेकिन सीसीटीवी कैसे हाथ बढ़ाकर चोरों को रोक सकता है? ये केवल क्राइम को सुलझाने में आपकी मदद कर सकता है, उसे रोकने में नहीं”। 

आकाशदीप ने आगे कहा- "दूसरा सवाल कि उनके पास रात में कोई फुल टाइम ड्राइवर नहीं था।" तब शीबा ने कहा कि मुंबई के घरों में स्टाफ के लिए कोई जगह नहीं होती। इसके बाद डायरेक्टर कहते हैं कि कपल बहुत कुछ झेल चुका है और उन्हें इससे उबरने के लिए वक्त देना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः गले पर पट्टी, हाथ में बैंड... हमले के बाद इस हालत में काम पर लौटे सैफ, लॉन्च किया फिल्म Jewel Thief का टीजर

अपडेटेड 12:50 IST, February 4th 2025