अपडेटेड 30 August 2025 at 15:59 IST

हिट गाने Raanjhan को लेकर सचेत-परंपरा पर लगा चोरी का आरोप, तो तिलमिलाई कंपोजर जोड़ी, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

Sachet-Parampara: कंपोजर जोड़ी सचेत-परंपरा पर फिल्म 'दो पत्ती' के हिट गाने 'रांझण' की बीट्स चुराने का आरोप लगा है। इन आरोपों पर अब कपल ने रिएक्ट किया है।

Follow : Google News Icon  
Sachet-Parampara
Sachet-Parampara | Image: instagram

Sachet-Parampara: बॉलीवुड की मशहूर कंपोजर जोड़ी सचेत-परंपरा पर एक गाने की बीट्स चुराने का आरोप लगा है। ये गाना है कृति सेनन अभिनीत फिल्म "दो पत्ती" का "रांझण" जो 2024 का बड़ा चार्टबस्टर रहा था। हालांकि, एक इंटरनेशनल रॉक बैंड KMKZ ने कपल पर ‘साहित्यिक चोरी’ (plagiarism) का आरोप लगाया है जिसपर उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है। 

सचेत-परंपरा ने हाल ही में मिड-डे को दिए इंटरव्यू में इन आरोपों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने साफ-सीधे शब्दों में कहा कि KMKZ ‘बेफिजूल की पब्लिसिटी’ लेने की कोशिश कर रहा है।

सचेत-परंपरा पर लगा साहित्यिक चोरी का आरोप

परंपरा ने पोर्टल से बात करते हुए बताया कि कैसे ‘रांझण’ गाने में इस्तेमाल किए गए कॉर्ड्स एक जैसे लग सकते हैं। उनके मुताबिक, “जो कोई भी रांझण का संगीत बनाने का दावा कर रहा है, वह झूठे आरोप लगा रहा है। उनका उद्देश्य केवल बेफिजूल की पब्लिसिटी हासिल करना है। हमने ओरिजिनल म्यूजिक फाइल और पियानो स्कोर YouTube, Spotify और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ शेयर किए हैं, जो साबित करता है कि हमारा काम ओरिजिनल है”। 

सिंगर ने आगे कहा कि एफ शार्प स्केल कॉर्ड प्रोग्रेशन सामान्य होता है और इसे कई बड़े स्केल के गानों में इस्तेमाल किया जा सकता है। एफ शार्प, ई फ्लैट माइनर और डी फ्लैट जैसे कॉर्ड्स को किसी भी संगीतकार द्वारा एक साथ रखा जा सकता है अगर वे एफ शार्प मेजर स्केल पर एक गाना बना रहे हैं।

Advertisement

‘मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे’

परंपरा ने बताया कि कैसे कई बड़े प्लेटफॉर्म द्वारा उनके गाने की समीक्षा के बाद, KMKZ द्वारा गाने को हटाने की रीक्वेस्ट खारिज कर दी गई है। सचेत-परंपरा ने कहा कि उन्हें अपनी ओरिजिनल कंपोजिशन पर गर्व है और वे किसी के भी भ्रामक दावों को "बर्दाश्त" नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे अपने फैंस का भरोसा कभी नहीं तोड़ेंगे।

कंपोजर ने आगे कहा, “हमारे वकील अब इस मामले को अदालत में ले गए हैं। हम उनके खिलाफ म्यूजिक इंडस्ट्री में हमारी लंबे समय से बनी गुडविल को नुकसान पहुंचाने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। किसी के भी इस तरह के भ्रामक दावों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Advertisement

आपको बता दें कि "दो पत्ती" एल्बम पर लगा साहित्यिक चोरी का ये दूसरा आरोप है। पिछले साल भी कोलकाता की एक कंपोजर राजश्री मित्तर ने आरोप लगाया था कि "मैया" गीत उनकी रचना से लिया गया है और उन्होंने मेकर्स को कानूनी नोटिस भी भेजा था।

ये भी पढ़ेंः Pawan Singh Viral Video: स्टेज पर माइक लेकर एक्शन में थी हीरोइन, तभी पवन सिंह ने कर दी गंदी हरकत, कमर पर हाथ लगाया और…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 15:59 IST