अपडेटेड 28 May 2022 at 16:13 IST
'Runway 34' OTT Release Date: Ajay Devgn की 'रनवे 34' ओटीटी पर रिलीज; जानें कब और कहां देख सकेंगे थ्रिलर फिल्म
अजय देवगन-स्टारर 'रनवे 34' को अपने सफल थिएटर रिलीज के एक महीने बाद आखिरकार डिजिटल रिलीज मिल गई है। देखें इसे कहां और कब देखते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) हालिया रिलीज फिल्म 'Runway34' में अपनी एक्टिंग को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं। खास बात है कि वह इस फिल्म में में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। थ्रिलर फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी।
बता दें अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह के साथ लगातार प्रमोशन करने और फिल्म से जुड़े बड़े नामों के बावजूद, एविएशन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी लहर बनाने में विफल रही। अब देखें कि आप ओटीटी पर ‘रनवे 34’ को कहां और कब देख सकते हैं।
'रनवे 34' ओटीटी रिलीज
अजय देवगन जिन्होंने रनवे 34 में एक निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की, उन्होंने सोशलम मीडिया पर फिल्म के ओटीटी रिलीज की खबर शेयर की है। फिल्म अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर अर्ली एक्सेस के लिए उपलब्ध है। घोषणा करने के लिए, देवगन ने फिल्म से अनदेखी सीन को भी शेयर किया है।
Advertisement
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए एक्टर ने कहा, "रनवे 34 मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है और अमेजन प्राइम वीडियो पर मूवी रेंटल के जरिए दर्शकों को फिल्म तक जल्दी एक्सेस देने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मेरी बनायी हर फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना मेरा मकसद होता है। इस सर्विस के माध्यम से फिल्म देश के हर कोने के फिल्म प्रेमियों के लिए उपलब्ध होगी, जो अपने पसंदीदा समय और डिवाइस पर मूवी को स्ट्रीम करने का आनंद ले सकते हैं।”
Advertisement
इस फिल्म में अजय देवगन न केवल फिल्म में मुख्य नायक के रूप में नजर आए बल्कि वह निर्देशक और निर्माता की भूमिका में भी निभा रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर कई मशहूर हस्तियों ने फिल्म की सरहाना करते हुए अजय देवगन के डायरेक्शन की तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के अभिनय की जबरदस्त तारीफ की है।
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan स्टारर फिल्म 'Bhool Bhulaiyaa 2' का Box Office पर चला जादू; 98 करोड़ रुपये का कलेक्शन
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 28 May 2022 at 16:12 IST