अपडेटेड 4 April 2025 at 18:28 IST

'हर कोई अमिताभ नहीं होता...'; रोजलिन ने बॉलीवुड के 'खान' को किया ट्रोल, बोलीं: सलमान-आमिर का समय गया

Rozlyn Khan: मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने लिखा है कि कैसे सलमान खान और आमिर खान का समय चला गया है। उनका ये पोस्ट 'सिकंदर' के खराब रिव्यू के बाद आया है।

Follow : Google News Icon  
Rozlyn Khan on Bollywood Superstars
Rozlyn Khan on Bollywood Superstars | Image: instagram

Rozlyn Khan: ‘सिकंदर’ (Sikandar) को मिले नेगेटिव रिव्यू के बाद लोगों ने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फिल्म में उनके काम को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जा रहा है। कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि अब सलमान, आमिर (Aamir Khan) समेत बॉलीवुड के खान को रिटायर हो जाना चाहिए। अब इसपर मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान का भी रिएक्शन सामने आया है।

दरअसल, रोजलिन एक एक्स यूजर के पोस्ट पर रिएक्ट कर रही थीं जिसमें लिखा था कि कैसे ‘बॉलीवुड अब खत्म हो चुका है। सलमान खान अब एक्टिंग नहीं करना चाहते, आमिर के पास भी कोई फिल्म नहीं है, अक्षय फिल्में कर रहे हैं लेकिन उनका कोई फायदा नहीं'। 

सलमान, आमिर पर ये क्या बोल गईं रोजलिन खान?

इस एक्स पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस रोजलिन खान लिखती हैं- “इन बूढ़े लोगों पर पैसे लगाने का रिस्क कोई फाइनेंशियर नहीं लेगा। कंगना रनौत आउट हुई, अब इनकी बारी! जैसा टाइम आता है, वैसे टाइम जाता भी है। इसे बाकी के कलाकारों की तरह ग्रेसफुली स्वीकार करें! हर कोई अमिताभ बच्चन नहीं होता। जेन जेड के साथ जाओ या घर वापस चले जाओ!”

सलमान खान की ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर पिटी

सलमान खान ने एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ में अपने से 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस किया है। दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री काफी अटपटी लगी और लोग इसे बाप-बेटी की जोड़ी भी बता रहे हैं। फिल्म को ना केवल खराब रिव्यू मिल रहे हैं, बल्कि इसका बुरा असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने के लिए मिल रहा है। Sacnilk के आंकड़ों की माने तो, ‘सिकंदर’ ने छह दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 90 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Advertisement

देश के अलग-अलग शहरों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिनेमाघर खाली पड़े हैं। लोग फिल्म ‘सिकंदर’ को देखने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि कई सिनेमा हॉल के मालिकों ने ‘सिकंदर’ को रिप्लेस करते हुए ‘एल2 एम्पुरान’ और ‘द डिप्लोमैट’ जैसी फिल्मों के शो बढ़ा दिए हैं।

ये भी पढे़ंः एक्स वाइफ ने लगाए 'बेवफाई' के आरोप तो बोले इंद्रनील सेनगुप्ता- बरखा के साथ शादी 13 साल बढ़िया चली, फिर…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 18:28 IST