अपडेटेड 19 December 2024 at 22:50 IST

कैसा रहा Bandish Bandits 2 में अर्जुन रामपाल संग रोहन का काम करने का अनुभव? एक्टर ने किया खुलासा

अभिनेता रोहन गुरबक्सानी को अपनी हालिया रिलीज म्यूजिकल शो 'बंदिश बैंडिट्स' के दूसरे सीजन के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अभिनेता ने अर्जुन रामपाल के साथ शो के सेट पर बिताई अपनी यादों को ताजा किया और बताया कि उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा।

Rohan Gurbaxani
अर्जुन रामपाल संग काम करने का रोहन का एक्सपीरियंस | Image: instagram/IANS

Rohan Gurbaxani: अभिनेता रोहन गुरबक्सानी को अपनी हालिया रिलीज म्यूजिकल शो 'बंदिश बैंडिट्स' के दूसरे सीजन के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अभिनेता ने अर्जुन रामपाल के साथ शो के सेट पर बिताई अपनी यादों को ताजा किया और बताया कि उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।

शो में पियानोवादक की भूमिका निभाने वाले रोहन का किरदार श्रेया चौधरी के मुख्य किरदार की कहानी के साथ आगे बढ़ता है। शो में रोहन के साथ अर्जुन रामपाल भी हैं। हालांकि, रोहन और रामपाल पहले भी 'रॉक ऑन 2' में साथ काम कर चुके हैं।

रोहन ने आईएएनएस को बताया, "जब मैं कॉलेज में था, मैंने एक्सेल एंटरटेनमेंट में इंटर्नशिप की थी और गेटवे ऑफ इंडिया के सामने 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग थी। तब मैं उनके सेट पर सिर्फ एक एडी (असिस्टेंट डायरेक्टर) था और अब मैं इस बड़े शो में उनके सामने अभिनय कर रहा हूं, यह एक शानदार एहसास था"।

उन्होंने कहा, "वह शांत स्वभाव के हैं और आप इसे उनके चलने, व्यवहार और उनकी आवाज में भी देख सकते हैं। उनकी सहजता ने मुझे सहज महसूस कराया।"

Advertisement

'बंदिश बैंडिट्स 2' सीरीज को अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने बनाया है, जो 'गो गोवा गॉन' और 'बैड न्यूज' के लिए भी जाने जाते हैं। इस शो का निर्माण स्टिल एंड स्टिल मूविंग पिक्चर्स द्वारा किया गया है। यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें… विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किसके लिए कही ये बात?

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 December 2024 at 22:50 IST