अपडेटेड 22 September 2024 at 18:02 IST

'विश्वजीत द राइनो' की आवाज बने रितेश देशमुख, एक सूंड वाले गैंडे की सुनाई कहानी

एक्टर रितेश देशमुख, जो मुख्य रूप से हिंदी और मराठी सिनेमा में फैंस के दिलों पर राज करते हुए नजर आते हैं। वो अपने एक्टिंग ट्रैक से हटकर इन दिनों वॉइस ओवर आर्टिस्ट बने हुए हैं।

Riteish Deshmukh
Riteish Deshmukh | Image: instagram

Riteish Deshmukh: एक्टर रितेश देशमुख, जो मुख्य रूप से हिंदी और मराठी सिनेमा में फैंस के दिलों पर राज करते हुए नजर आते हैं। वो अपने एक्टिंग ट्रैक से हटकर इन दिनों वॉइस ओवर आर्टिस्ट बने हुए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ संरक्षित वन्यजीव क्षेत्र के एक सींग वाले गैंडे की कहानी सुनाई। एक्टर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक सींग वाले राइनो (गैंडे) कपल के लाइव-एक्शन शॉट्स और एनिमेटेड क्लिप है।

उन्होंने कहा, "मुझे ऐसे मत देखो, तुम मुझसे प्यार करने लगोगे क्योंकि मैं हजारों में से एक हूं। एक सींग वाला गैंडा। जब मैं पैदा हुआ, तो डॉक्टरों ने कहा, 'बधाई हो, एक कमजोर प्रजाति का जन्म हुआ है'। उन्होंने मेरा नाम 'विश्वजीत' रखा, जिसका मतलब है, दुनिया का विजेता"। इसके बाद उन्होंने विश्वजीत के दोस्त सुकनी और उसके साथी एक सींग वाले गैंडे के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मुझे बचपन से ही एक अच्छा दोस्त चाहिए था और मुझे सुकनी मिल गई।"

इसके बाद जेनेलिया सुकनी के रूप में उनके साथ शामिल होती हैं और दोनों एक साथ समय बिताने के बारे में बात करते हैं, कैसे वे “मस्ती” करते हैं और कैसे विश्वजीत हमेशा सुकनी का खाना खाता है। इस पर, रितेश बीच में बोलते हैं, "मैं यह जानने के लिए उसका खाना खाता हूं कि क्या उसका खाना भी मेरे खाने जितना ही स्वादिष्ट है।"

कपल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है इनकी रील्स फैंस काफी पसंद भी करते हैं। पावर कपल फैमिली इवेंट्स को भी नेटिजन्स संग शेयर करता है। हाल ही में रितेश देशमुख ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने भतीजे अवन का उत्साहवर्धन किया था। जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पति अपने भतीजे की हौसला अफजाई करते हुए दिखाई दे रहे थे।

Advertisement

अवन, रितेश देशमुख के भाई अमित देशमुख के बेटे हैं जो लातूर से विधायक भी हैं। वे लातूर शहर निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के तीन बार सदस्य रह चुके हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव हैं। इस बीच, जेनेलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए कमबैक के लिए तैयार हैं। इसमें उनके साथ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी नजर आएंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… ये इंडियन पॉप-रॉक स्टार था एक डॉक्टर

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 22 September 2024 at 18:02 IST