अपडेटेड 3 December 2024 at 23:39 IST

PM मोदी संग The Sabarmati Report देख इमोनशनल हुई Ridhi Dogra, कहा- ये ऐसा दिन, जिसे...

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की खास स्क्रीनिंग संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में रखी गई। गोधरा कांड पर बनी फिल्म देखने के बाद पीएम ने एक्स पर तस्वीरें शेयर कर इसके नि‍र्माता की तारीफ की।

The Sabarmati Report Screening
The Sabarmati Report Screening | Image: Instagram

Actress Ridhi Dogra: गोधरा कांड पर बेस्ड ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सोमवार को स्क्रीनिंग हुई। एक्टर्स संग पीएम मोदी ने फिल्म देखी, जिसे लेकर अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने कैप्शन में लिखा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्क्रीनिंग के बाद जब मैं अपने होटल के कमरे में पहुंची, तो शायद मैं रोई। एक ऐसा दिन जिसे हम हमेशा याद रखेंगे और एक ऐसा दिन जिसे हम भूल नहीं सकते। आपका धन्यवाद।"

पीएम के साथ ही अभिनेत्री ने प्रोड्यूसर एकता कपूर को भी धन्यवाद दिया और कहा, “मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए धन्यवाद, मैं आपकी आभारी हूं एकता कपूर। मुझ पर विश्वास करने के लिए आपका धन्यवाद।“ शेयर की गई तस्वीरों में पीएम मोदी, रिद्धि डोगरा, जितेंद्र, विक्रांत मैसी, एकता कपूर, राशि खन्ना के साथ मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। अन्य तस्वीरों में फिल्म के सितारे पोज देते हुए एक ही फ्रेम में कैद नजर आए।

रिद्धि डोगरा से पहले 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी पीएम का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। एकता कपूर ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। हम गर्व और कृतज्ञता के शब्दों से परे हैं। हम जिस सत्य को सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं, उसकी इस स्वीकृति से हम अभिभूत हैं! यह सच्चे मूल्यों से प्रेरित कहानी अब लाखों लोगों तक पहुंच चुकी है। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद!”

Advertisement

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की खास स्क्रीनिंग संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में रखी गई। गोधरा कांड पर बनी फिल्म देखने के बाद पीएम ने एक्स पर तस्वीरें शेयर कर इसके नि‍र्माता की तारीफ की। पीएम ने लिखा, ''द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के न‍िर्माता का उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं।"

पीएम के साथ फिल्म देखने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, कंगना रनौत, जितेंद्र समेत अन्य मंत्री-सांसद व एक्टर्स पहुंचे। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: करियर के पीक पर विक्रांत मैसी ने लिया ब्रेक, क्या विनोद खन्ना के नक्खेकदम पर चल पड़े एक्टर?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 December 2024 at 23:39 IST