अपडेटेड 28 December 2025 at 19:58 IST
'जो पाकिस्तान नहीं कर पाया, भारत ने कर दिखाया...'; Dhurandhar देख रहमान डकैत के दोस्त ने बॉलीवुड को कहा- Thank You
Dhurandhar in Pakistan: आदित्य धर की 'धुरंधर' भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी धमाल मचा रही है। ये फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है। ये कराची स्थित ल्यारी इलाके में सेट है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhurandhar in Pakistan: आदित्य धर की ‘धुरंधर’ भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी धमाल मचा रही है। ये फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है। ये कराची स्थित ल्यारी इलाके में सेट है। फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा गैंगस्टर रहमान डकैत की हुई जिसका रोल अक्षय खन्ना ने निभाया था। अब रहमान के रियल फ्रेंड ने ‘धुरंधर’ की तारीफों के पुल बांध दिए हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वकील और बलूच राष्ट्रवादी हबीब जान बलूच एक रिपोर्टर से बातचीत में ‘धुरंधर’ मूवी पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। वो रहमान डकैत के दोस्त भी थे।
रहमान डकैत के दोस्त को पसंद आई ‘धुरंधर’
जब रिपोर्टर हबीब से ‘धुरंधर’ में रहमान के किरदार के बारे में पूछता है तो, वो जवाब देते हैं- “मैंने ‘धुरंधर’ दो बार देखी, बहुत बढ़िया फिल्म है। किरदार पर तो बात ही नहीं करेंगे, फिल्म में तो यही होता है। एक-दो और अच्छे गाने होते तो और मजा आता”। उन्होंने आगे कहा कि जो काम पाकिस्तान नहीं कर पाया, वो भारत के बॉलीवुड ने कर दिया। उन्होंने बॉलीवुड को ‘शुक्रिया’ भी कहा।
हबीब जान बलूच ने कहा "फिल्म में रहमान को विलेन दिखाया गया लेकिन असल में वो हीरो था, एक नेक बंदा था। उसका पाकिस्तान पर एहसान है। अगर रहमान और उजैर बलूच न होते, तो आज पाकिस्तान बांग्लादेश जैसा होता।” वो रहमान के दो दशकों से दोस्त रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म ‘धुरंधर’ किसी भी पार्टी के खिलाफ नहीं है।
Advertisement
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम
रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रही है। वो अबतक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का टैग हासिल कर चुकी है। वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 1000 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है। अगले साल मार्च में इसका दूसरा पार्ट रिलीज होगा।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 19:58 IST