अपडेटेड 5 May 2024 at 11:05 IST

तो इस वजह से कृष्णा-कश्मीरा से नाराज हैं मामा गोविंदा? सुपरस्टार ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Govinda and Krushna Abhishek Fight: गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच अब खटपट को सालों हो गए हैं। एक्टर ने हाल ही में इसे लेकर खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
Govinda and Krushna Abhishek Fight
क्यों कृष्णा अभिषेक से हुई गोविंदा की लड़ाई? | Image: X

Govinda and Krushna Abhishek Fight: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी कई मायनों में सोशल मीडिया पर चर्चित रही थी। चाहे इंडियन वेडिंग को सेलिब्रेट करने का तरीका हो या गोविंदा-कृष्णा अभिषेक की लड़ाई। गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा की लड़ाई तो वैसे सालों से चल रही है लेकिन जब हाल ही में आरती की शादी में एक्टर शामिल हुए तो लगा कि अब शायद सब ठीक हो गया है।

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच अब खटपट को सालों हो गए हैं। जिस चीची मामा की नकल कर करके कृष्णा अभिषेक कॉमेडी किया करते थे, अब वहीं चीची मामा उनसे खफा हो गए हैं। चूंकि अब परिवार की ये अनबन एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई है तो चलिए याद करते हैं कि आखिर ये मुद्दा शुरू कब और कैसे हुआ था।

क्यों कृष्णा अभिषेक से हुई गोविंदा की लड़ाई?

जब आरती ने 25 अप्रैल 2024 को इस्कॉन मंदिर में दीपक चौहान संग शादी रचाई थी, तब उनके मामा गोविंदा भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। तब दोनों परिवारों ने गिले-शिकवे भुलाकर साथ में एंजॉय किया था। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने गोविंदा के पैर छूने की कोशिश भी की लेकिन एक्टर ने मना कर दिया था। हालांकि, शादी में गोविंदा की पत्नी सुनीता नहीं पहुंचीं जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि शायद वह अभी भी नाराज हैं।

इस बीच, पार्टनर फेम एक्टर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में लड़ाई के पीछे की वजह का खुलासा किया था। गोविंदा ने बताया कि कैसे जब कृष्णा और कश्मीरा के जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था, तब वह अपनी पत्नी सुनीता के साथ उन्हें मिलने अस्पताल गए थे लेकिन उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी गई। उन्होंने चार बार बच्चों से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।

Advertisement

“कृष्णा अभिषेक गलत बोलता है”

उनके मुताबिक, “कृष्णा के बच्चे पैदा हुए तो मैं देखने के लिए हॉस्पिटल गया और सुनीता को भी ले गया था। हम लोग जिस वक्त गए, ऐसे तो देख लिया लेकिन मना किया गया कि किसी को करीब नहीं आने देना। मैंने कहा कि हो सकता है इन्फेक्शन के कारण। तो मैं ऐसे चार बार जा चूका हूं कि मैं बच्चों लोग की तरफ देख के आया है। वो मानता ही नहीं है। वो जो इंटरव्यू जहां करता है, बोलता है मेरे बच्चे देखने नहीं आए हैं”। 

उन दोनों की लड़ाई सबसे पहले 2016 में सुर्खियों में आई थी जब गोविंदा ने फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से कमबैक किया था। वह प्रमोशन के लिए पत्नी सुनीता और बेटी टीना के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ पर गए थे। ये बात उनके भांजे कृष्णा अभिषेक को नागवार गुजरी जो उस वक्त ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ के होस्ट थे। गोविंदा ने भांजे के शो के बजाय किसी और शो पर जाना सही समझा, इस बात से कृष्णा नाराज हो गए थे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः उधर कोहली आउट, इधर अनुष्का ने दबा दी मुंह में उंगली, पति का विकेट गिरने पर ऐसा था रिएक्शन, VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 07:55 IST