अपडेटेड 25 February 2024 at 20:46 IST

टाइगर सफारी घूमने पहुंची रवीना टंडन, येलो ड्रेस में शेयर की खूबसूरत तस्वीरें; फैंस हुए दीवाने

90 के दशक की सदाबहार एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में घूमने का आनंद लिया। जिसकी कुछ तस्वीरें शेयर की।

Raveena Tandon
टाइगर सफारी घूमने पहुंची रवीना टंडन | Image: IANS

Raveena Tandon Shares Beautiful Pictures: बॉलीवुड के 90 के दशक की सदाबहार सुंदरियों में से एक रवीना टंडन ने ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में घूमने आ आनंद लिया। एक्‍ट्रेस ने वहां कई तस्वीरें ली। जिसे उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया।

हाल ही में वेब शो 'कर्मा कॉलिंग' में इंद्राणी कोठारी के किरदार में नजर आने वाली रवीना ने इंस्टाग्राम पर ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व की अपनी हालिया सैर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।

यह महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक वन्यजीव अभयारण्य है। तस्वीरें खूबसूरत पूल और बगीचे में क्लिक की गईं।

रवीना ने पीले रंग का एथनिक अनारकली सूट पहना था, इसके साथ उन्‍होंने मैचिंग दुपट्टा लिया।

Advertisement

कम मेकअप के साथ उन्‍होंने अपने बालों को जूड़े में बांधा। उन्होंने अपने लुक को पीले झुमके और जूतियों से पूरा किया।

तस्वीरों में रवीना खुलकर मस्‍ती करती हुई दिखाई दे रही हैं।

Advertisement

पोस्‍ट को शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से प्रीतम, अरिजीत सिंह और इरशाद कामिल के ट्रैक 'ओ माही' की धुन देते हुए, रवीना ने लिखा, "धूप और खुशी... जहां भी मिले इसे ले लो.. चाहे वह कुछ पल के लिए ही क्‍यों न हो।''

रवीना की खूबसूरत तस्वीरें देखकर प्रशंसक अपने उत्साह को रोक नहीं सके और उन्होंने टिप्पणी की, "अगर सुंदरता को कभी व्यक्त किया गया होता... तो वह आप ही होतीं"।

एक प्रशंसक ने कहा, "खूबसूरत महिला",

दूसरे ने लिखा, "बहुत सुंदर"।

रवीना जल्‍द ही फिल्म 'घुड़चढ़ी' और 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 20:46 IST