अपडेटेड 11 March 2024 at 20:58 IST
वकील बन इंसाफ दिलाएंगी Raveena Tandon, 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर आउट; दमदार अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस
Patna Shukla Trailer: फिल्म एक आम महिला तन्वी शुक्ला (रवीना) की कहानी है जो उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। रवीना फिल्म में एक छात्रा का केस लड़ेंगी
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ranveena Tandon Patna Shukla Movie: रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्म 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अन्याय के खिलाफ एक छात्रा के लिए केस लड़ती नजर आएंगी।
'पटना शुक्ला' एक आम महिला तन्वी शुक्ला (रवीना) की कहानी है जो उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। रवीना फिल्म में एक छात्रा का केस लड़ेंगी, जिसे भरोसा है कि उसने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया, मगर उसे उसके हिसाब से नंबर नहीं मिले।
ट्रेलर में तन्वी के रूप में रवीना के मेहमानों को चाय और नाश्ता परोसने से शुरू होती है। वह कहती है, "हम सिर्फ हाउसवाइफ नहीं हैं", जिस पर एक आदमी जवाब देता है, "तन्वी भाभी वकील भी हैं"।
तन्वी के पति का किरदार निभाने वाले मानव विज कहते हैं, 'ये एफिडेविट बहुत अच्छा बनाती हैं।'
Advertisement
वीडियो में एक छात्रा को दिखाया गया है, जो परीक्षा रोल नंबर घोटाले से संबंधित अपना केस लड़ने के लिए तन्वी के पास आती है।
स्निपेट में जतिन गोस्वामी को एक राजनेता के रूप में दिखाया गया है जो तन्वी को रिंकी कुमारी (अनुष्का कौशिक) का मामला छोड़ने की धमकी दे रहा है।
Advertisement
तन्वी जवाब देती है, "क्या कर लेंगे आप, मरवा देंगे?"
जतिन कहते हैं, "हम आज कल के नेता हैं, अवैध काम वैध तरीके से करते हैं"। इसमें आगे दिखाया गया है कि कैसे इस केस की वजह से तन्वी के पति की नौकरी चली जाती है। वीडियो तन्वी के यह कहने के साथ समाप्त होता है, "हम नहीं झुकेंगे"।
रवीना ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "अन्याय से दबी आवाज के लिए, न्याय का आगाज करने आ रही है तन्वी।"
यह फिल्म रोल नंबरों के शिक्षा घोटाले पर प्रकाश डालती है जो भारत में हजारों ईमानदार छात्रों के जीवन को प्रभावित करता है। यह दो महिलाओं की दिल छू लेने वाली कहानी है जो दबावों और मातृत्व की जिम्मेदारियों से निपटते हुए न्याय के लिए लड़ने के लिए आगे बढ़ती हैं।
फिल्म में चंदन रॉय सान्याल और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं।
अरबाज खान प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित, कोर्ट रूम ड्रामा 29 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 20:58 IST