अपडेटेड 18 January 2024 at 09:39 IST
Karma Calling की रिलीज से पहले Rasha Thadani संग सोमनाथ मंदिर पहुंचीं Raveena Tandon, VIDEO वायरल
Raveena Tandon Visited Somnath Temple: एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में अपनी बेटी राशा थडानी के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंची थीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन फिल्मों के साथ-साथ अब अपनी वेब सीरीज को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज भले ही भले ही बहुत कम फिल्मों में नजर आती हैं लेकिन ओटीटी पर 'कर्मा कॉलिंग' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- रवीना टंडन पहुंचीं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
- बेटी के साथ किए महादेव के दर्शन
- वायरल हुईं वीडियो और फोटोज
रवीना अपनी सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' की रिलीज से पहले बाबा महादेव के दर्शन करने के लिए सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं थीं। जिसका वीडियो और फोटोज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल तस्वीरों में रवीना टंडन के साथ-साथ उनकी बेटी राशा थडानी भी नजर आ रही हैं।
रवीना ने शेयर किया वीडियो
Advertisement
सोमनाथ मंदिर के दर्शन का एक वीडियो रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए शेयर किया है। वीडियो में रवीना और उनकी बेटी बाबा सोमनाथ के दर्शन करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान रवीना टंडन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं उनकी बेटी राशा थडानी पिंक कलर के सूट में कमाल की लग रही हैं। फैंस को एक्ट्रेस और उनकी बेटी का ये ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा है।
राशा की खूबसूरत सेल्फी
Advertisement
रवीना के साथ-साथ उनकी बेटी राशा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें राशा ने मंदिर में बिताये गए खास पलों की तस्वीरों के साथ-साथ अपनी कुछ सेल्फी भी फैंस के साथ साझा की हैं। राशा ने इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, 'हर हर महादेव।'
'कर्मा कॉलिंग' इस दिन होगी रिलीज
बहरहाल, रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं अगर बात करें रवीना की अपकमिंग वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' की तो ये सीरीज इसी महीने 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फैंस इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 18 January 2024 at 09:18 IST