Advertisement

Updated April 27th, 2024 at 13:27 IST

रवीना, जॉन, जैकलीन की अपील, भीषण गर्मी में जानवरों के लिए साफ पानी रखने को कहा

रवीना टंडन, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीस समेत बॉलीवुड सितारों ने भीषण गर्मी में जानवरों के लिए साफ पानी रखने की अपील की है।

Raveena Tandon, John Abraham, Jacqueline Fernandes
रवीना टंडन, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीस | Image:IANS
Advertisement

गर्मी का मौसम न केवल इंसानों के लिए बल्कि पक्षियों और जानवरों के लिए भी प्रतिकूल हो सकता है। ऐसे में बॉलीवुड हस्तियों और एनिमल लवर्स जॉन अब्राहम, रवीना टंडन, प्रियामणि और जैकलीन फर्नांडीस सहित कई अन्य लोगों ने जानवरों के लिए साफ पानी रखने का आग्रह किया है।

रवीना ने लोगों से गर्मी के मौसम में पक्षियों, कुत्तों और बिल्लियों के लिए ठंडा और साफ पानी रखने की अपील की।

Advertisement

एक्ट्रेस ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "गर्मियों के दौरान पक्षियों, कुत्तों और बिल्लियों को परेशानी होती है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया अपने घर के बाहर या ऐसे स्थानों पर ठंडे, साफ पानी से भरे मिट्टी के बर्तन रखें जहां जानवर मौजूद हों। सस्ते मिट्टी के बर्तन पानी को ठंडा रखने में मदद करेंगे।''

जॉन ने कहा बढ़ते तापमान से डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक हो सकता है। इसके लिए वह जानवरों की मदद के लिए पानी रखते हैं।

Advertisement

"बढ़ते तापमान के बीच, जानवरों को हीट स्ट्रोक और निर्जलीकरण से बचाने में मदद करना महत्वपूर्ण है। सरल, दयालु कार्य कर हम अपने पशु मित्रों को गर्मी से बचाने में मदद कर सकते हैं। यही कारण है कि मैं और मेरे दोस्त बगीचों और खिड़कियों, बालकनियों पर पानी के कटोरे रखते हैं।''

जॉन ने आईएएनएस से कहा, ''बढ़ते तापमान के बीच, जानवरों को हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करना जरूरी है। छोटा सा कदम उठाकर, हम इन्हें गर्मी से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसलिए मैं और मेरे दोस्त बगीचों, खिड़कियों, बालकनियों और छतों पर पानी भरकर रखते हैं।''

Advertisement

एक्टर ने जोर देकर कहा: "पानी को नियमित रूप से बदलना भी जरूरी है।"

एक्ट्रेस प्रियामणि ने आईएएनएस से कहा, "इंसानों के विपरीत, कुत्ते हांफ कर खुद को ठंडा करते हैं। अधिक तापमान से उन्हें गर्मी का तनाव और मानसिक क्षति सहित शारीरिक तकलीफें आदि हो सकती हैं और यहां तक कि उनकी मौत भी हो सकती है।''

Advertisement

जैकलीन ने आईएएनएस से बात करते हुए कि वह सुनिश्चित करती हैं कि उनके पास जो जानवर हैं, हाइड्रेटेड रहें।"

उन्होंने आगे कहा, "पक्षियों और जानवरों को फल खिलाना भी एक अच्छा विचार है, क्योंकि यह उन्हें रिहाइड्रेट में मदद करता है।"

Advertisement

पेटा इंडिया में सेलिब्रिटी और जनसंपर्क के निदेशक सचिन बंगेरा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में, इमरजेंसी हेल्पलाइन को हीट स्ट्रोक से पीड़ित पक्षियों और अन्य जानवरों के बारे में 110 से ज्यादा कॉल प्राप्त हुई।

उन्होंने बाहर के सभी जानवरों पर नजर रखने और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि उनके पास पर्याप्त पानी और आश्रय हो।

Advertisement

ये भी पढ़ें: हंसल मेहता ने देखी 'लापता लेडीज', कहा- ‘कभी-कभी सिर्फ सादगी की जरूरत होती है’

Advertisement

Published April 27th, 2024 at 13:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo