अपडेटेड 27 March 2024 at 22:36 IST

बच्चों की अच्छी दोस्त हैं रवीना टंडन, कहा- इससे ऑन-स्क्रीन बेटे के साथ रिश्ता बनाने में मिलती है मदद

शो 'पटना शुक्ला' में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि वह अपने बच्चों की सबसे अच्छी दोस्त हैं।

Raveena Tandon
बच्चों की अच्छी दोस्त हैं रवीना | Image: IANS

Raveena Tandon: शो 'पटना शुक्ला' में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि वह अपने बच्चों की सबसे अच्छी दोस्त हैं। सा‍थ ही उन्‍होंने कहा कि मुझे इससे अपने अपकमिंग शो में अपने ऑन-स्क्रीन बेटे के साथ रिश्ता बनाने में मदद मिली।

तन्वी शुक्ला का किरदार निभाने वाली रवीना टंडन ने कहा, "फिल्म में एक सीन है जहां तन्वी का बेटा अपना लंचबॉक्स भूल जाता है, वह उसे पहुंचाने के लिए स्कूल बस का पीछा करती है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा दृश्य है जिससे हर मां जुड़ाव महसूस करेगी।"

उन्‍होंने कहा, "हर घर में सुबह व्यस्तता रहती है, लेकिन एक मां उस अव्यवस्था को तोड़कर अपने बच्चों के लिए आगे आती है और यह कुछ ऐसा है जो मैंने व्यक्तिगत रूप से तब किया है जब मेरे बच्चे स्कूल जाते थे।"

इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी रिशा और बेटे रणबीर के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।

Advertisement

एक्‍ट्रेस ने कहा, मैं अपने बच्‍चों की सबसे अच्‍छी दोस्‍त हूं, और शो में मेरा किरदार तन्‍वी भी ऐसी ही है। 'पटना शुक्ला' के साथ उस केमिस्ट्री को पर्दे पर लाने से मेरी अपने बच्‍चों से जुड़ी कुछ यादें ताजा हो गईं। मुझे यकीन है कि दर्शक तन्वी और उनके बेटे की दोस्ती को महसूस करेंगे।"

Advertisement

'पटना शुक्ला' शो एक निडर वकील पर आधारित है जो एक छात्रा को शिक्षा घोटाले में फंसता देखकर मामले को अपने हाथों में ले लेती है और जल्द ही उसे एहसास होता है कि वह एक व्यक्ति के खिलाफ खड़ी है जो सीएम का उम्मीदवार है। 'पटना शुक्ला' 29 मार्च से डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 27 March 2024 at 22:36 IST