अपडेटेड 13 November 2025 at 07:28 IST

Box Office Collection Day 6: रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ ने ‘हक’ को पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन फिल्म बनी नंबर वन

The Girlfriend and Haq Box Office Collection Day 6: रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' ने यामी गौतम की 'हक' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों की कैसी रही कमाई?

Follow : Google News Icon  
The Girlfriend and Haq Box Office Collection
The Girlfriend and Haq Box Office Collection | Image: X

The Girlfriend and Haq Box Office Collection Day 6: सिनेमाघरों में इस वक्त दो शानदार फिल्मों का आमना- सामना हो रहा है। पहली रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' और दूसरी यामी गौतम की 'हक'। दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। 

हालांकि वीकेंड के बाद दोनों ही फिल्मों की कमाई में थोड़ा गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन छठे दिन रश्मिका की फिल्म ने यामी गौतम की 'हक' को पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं कैसा हुआ दोनों फिल्मों का कलेक्शन?

‘द गर्लफ्रेंड’ की कितनी हुई कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द गर्लफ्रेंड’ ने अपने रिलीज के छठे दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की तेलुगू ऑक्यूपेंसी लगभग 18.85% रही। शोज के अनुसार सुबह के शो में 15.66%, दोपहर में 20.23%, शाम में 19.77% और रात में 19.73% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। अब तक फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 10.10 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 15.7 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। रश्मिका और दीक्षित शेट्टी की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म के कई क्लिप्स तेजी से वायरल हो रहे हैं।

‘हक’ के बॉक्स ऑफिस कैसा रहा हाल

दूसरी तरफ यामी गौतम की ‘हक’ ने छठे दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी लगभग 8.88% रही। सुबह के शो में 5.81%, दोपहर में 8.93%, शाम में 9.64% और रात में 11.14% की उपस्थिति रही है। अब तक ‘हक’ ने भारत में 12.90 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 18 करोड़ रुपये की कमाई की है। यामी गौतम के साथ फिल्म में इमरान हाशमी, वर्तिका सिंह और शीबा चड्ढा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। दर्शक फिल्म की दमदार कहानी और यामी की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं।

Advertisement

आने वाले वीकेंड से उम्मीदें

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले वीकेंड पर दोनों फिल्मों की कमाई में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है। रश्मिका की ‘द गर्लफ्रेंड’ साउथ बेल्ट में बेहतरीन परफॉर्म कर रही है, जबकि यामी की ‘हक’ नॉर्थ सर्किट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अब देखना यह होगा कि वीकेंड पर कौन-सी फिल्म ज्यादा कलेक्शन करके कमाई करती है। 

यह भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत, टीम का आया बयान
 

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 November 2025 at 07:28 IST