sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 14:33 IST, February 4th 2025

एआर रहमान के साथ काम कर सम्मानित महसूस कर रहीं रश्मिका, तो विक्की का पूरा हुआ 'सपना'

अभिनेता विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता ने बताया कि उनका दिग्गज एआर रहमान के साथ काम करने का सपना ‘छावा’ के साथ पूरा हो चुका है। वहीं, रश्मिका ने बताया कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं।

AR Rahman
ए.आर. रहमान | Image: IANS

अभिनेता विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता ने बताया कि उनका दिग्गज एआर रहमान के साथ काम करने का सपना ‘छावा’ के साथ पूरा हो चुका है। वहीं, रश्मिका ने बताया कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं।

विक्की कौशल की फिल्म में एआर रहमान और गायक अरिजीत सिंह ने ‘जाने तू’ के लिए साथ काम किया है। इरशाद कामिल के लिखे गीत को काफी पसंद किया जा रहा है।

लक्ष्मण उतेकर की ड्रामा ‘छावा’ के ट्रैक ‘जाने तू’ में छत्रपति संभाजी महाराज (विक्की कौशल) और महारानी येसुबाई (रश्मिका मंदाना) के बीच के प्रेम के बंधन को दिखाया गया है।

‘जाने तू’ के बारे में विक्की ने कहा, "गीत और कैरेक्टर प्रेम के पारंपरिक विचार से बहुत आगे निकल जाते हैं। यह गीत एक गहरे संबंध, एक बंधन के बारे में है जो समय से परे है। मुझे उम्मीद है कि लोग इस खूबसूरत रिश्ते की गहराई को समझेंगे और इसका आनंद लेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, " इस गाने के लिए तीन महारथियों एआर रहमान, अरिजीत सिंह और इरशाद कामिल का साथ आना गाने को खास बना देता है। रहमान सर के संगीत वाली फिल्म में काम करना हमेशा से मेरा सपना रहा है, इसलिए इसे संभव बनाने के लिए दिनेश विजान के साथ लक्ष्मण उतेकर को धन्यवाद।”

रश्मिका मंदाना ने कहा, “ एआर रहमान के साथ काम करके मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और जैसा कि विक्की ने बताया, महारानी येसुबाई और महाराज संभाजी के बीच का रिश्ता सिर्फ प्यार का चित्रण नहीं है, यह एक खास तरह का बंधन है जो मानवीय समझ से परे है।"

मंदाना ने आगे कहा, "यह मुख्य कारणों में से एक था कि मैं इस फिल्म का हिस्सा क्यों बनना चाहती थी, क्योंकि यह कुछ दिव्य, कुछ ऐसा दिखाता है, जो हमें एक गहरे दायरे से जोड़ता है।”

‘छावा’ मराठा महाराज संभाजी के जीवन पर आधारित है। यह शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास 'छावा' का रूपांतरण है। इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना के साथ अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में हैं।

ये भी पढे़ंः गले पर पट्टी, हाथ में बैंड... हमले के बाद इस हालत में काम पर लौटे सैफ, लॉन्च किया फिल्म Jewel Thief का टीजर

अपडेटेड 14:33 IST, February 4th 2025