अपडेटेड 19 May 2025 at 11:22 IST

'मां की डिट्टो कॉपी', येलो स्लिट साड़ी में Tip Tip Barsa Paani पर थिरकीं राशा थडानी, देख लोग बोले- रवीना 2.0; VIDEO

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर धमाकेदार डांस किया और उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Rasha Tandon Tip Tip Barsa Paani Dance Performance
Rasha Tandon Tip Tip Barsa Paani Dance Performance | Image: Instagram

Rasha Tandon Dance Video: ‘टिप टिप बरसा पानी’ रवीना टंडन का आइकॉनिक सॉन्ग जो आज भी हर किसी को झूमने को मजबूर कर देता है। इस गाने में किलर डांस मूव्स से एक्ट्रेस ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। अब अपनी इसी सॉन्ग पर रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी थिरकती नजर आईं। अवॉर्ड फंक्शन में राशा ने इस गाने पर ऐसी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी कि लोग खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। कई लोगों ने राशा की परफॉर्मेंस को रवीना की हूबहू कॉपी बताया।

राशा थडानी ने इसी साल 'आजाद' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। इसी फिल्म के गाने 'उई अम्मा' में उनके डांस की खूब तारीफें हुईं। अब राशा के 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जो काफी वायरल हो रही है।

धमाकेदार परफॉर्मेंस से राशा ने लगाई स्टेज पर आग

17 मई को मुंबई में जी सिने अवॉर्ड्स का आयोजन धूमधाम से किया गया। कई बड़ी हस्तियों ने इसमें शिरकत कीं। वहीं अवॉर्ड फंक्शन में स्टार्स ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। इन्हीं में से एक थीं राशा थडानी।

राशा थडानी ने वैसे तो कई गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस की। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस ने महफिल अपनी मां के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर अपने डांस मूव्स से लूट ली। अपनी परफॉर्मेंस के समय राशा पीले रंग की थाई-हाई स्लिट साड़ी पहने नजर आईं, जो रवीना ने ओरिजनल गाने में पहनी थी। राशा की इस एनर्जी से भरी परफॉर्मेंस को जिसने देखा वो देखता ही रह गया।

Advertisement

लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये परफॉर्मेंस खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग ढेरों कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बेस्ट नेपो किड... परफॉर्मेंस और टैलेंट।" दूसरे यूजर ने कहा, "अपनी मां को डिट्टो कॉपी कर रही है ये लड़की... आगे काफी धमाल करेगी। अगली सुपर स्टार होगी।" एक और यूजर ने कहा, "सिर्फ रवीना की बेटी ही ये रिक्रिएट कर सकती थीं।" वहीं कुछ लोगों ने तो राशा को मिनी रवीना तक कह दिया।

माधुरी के गाने पर भी राशा की धमाकेदार परफॉर्मेंस

जान लें कि राशा ने भी पहली बार किसी अवॉर्ड इवेंट में परफॉर्म किया। 'टिप टिप बरसा पानी' के अलावा वो और भी कई सॉन्ग पर ठुमके लगाती नजर आईं। माधुरी दीक्षित के गाने 'एक दो तीन' पर भी राशा ने अपने डांस से लोगों को इंप्रेस किया।

Advertisement

जान लें कि राशा ने अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ आजाद फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। मूवी तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। हालांकि राशा अपने डांस नंबर उई अम्मा से लाइमलाइट जरूर बटोर लीं।

यह भी पढ़ें: Cannes में इस साल नहीं दिखेगा ऐश्वर्या राय का जलवा? पति अभिषेक बच्चन संग शादी में 'कजरा रे' पर डांस करती दिखीं

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 11:22 IST