Published 07:33 IST, October 7th 2024
बेटी के जन्म के बाद फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे दीपिका और रणवीर? होने वाला है कुछ बहुत खास
Deepika-Ranveer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी नन्ही परी के साथ समय बिता रहे हैं। अब वो जल्दी पहली पब्लिक अपीयरेंस कर सकते हैं।
Deepika-Ranveer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी नन्ही परी के साथ समय बिता रहे हैं। कपल 8 सितंबर को ही माता-पिता बना है और तबसे ही लाइमलाइट से दूर है। हालांकि, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दोनों शिरकत कर सकते हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं और आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले हैं। आज यानि 7 अक्टूबर को अजय देवगन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है, ऐसे में दीपिका और रणवीर के भी इस लॉन्च इवेंट में पहुंचने की उम्मीद है।
बेबी के बाद दीपिका और रणवीर की पहली पब्लिक अपीयरेंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म के भव्य ट्रेलर लॉन्च के लिए NMACC को बुक किया है। इस इवेंट में फिल्म के सभी कलाकार शामिल होने वाले हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि उनका पसंदीदा बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी आखिरकार पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आने वाला है। फैंस कपल की एक झलक पाने के लिए बेकरार हो रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में लॉन्च किया जाएगा। यह 2000 सीटों वाला ऑडिटोरियम है और इसमें सिर्फ मीडिया ही नहीं बल्कि अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ के फैंस को भी इनवाइट किया जाएगा।
मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट साल का सबसे बड़ा इवेंट बने। फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। सिंघम के पहले दोनों पार्ट्स को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। मेकर्स इसे और ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
‘सिंघम अगेन’ का ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश
इस दीवाली बॉक्स ऑफिस पर जमकर आतिशबाजी होने वाली है क्योंकि हिंदी सिनेमा की दो सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी की फिल्में जो रिलीज हो रही हैं। अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ का सामना कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से होने वाला है।
Updated 07:33 IST, October 7th 2024