अपडेटेड 19 April 2024 at 14:58 IST
लोकसभा चुनाव से पहले रणवीर सिंह ने किया इस पार्टी का प्रचार? वायरल वीडियो का क्या है सच
Ranveer Singh Deepfake Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उस समय का है जब रणवीर सिंह एक फैशन शो के लिए वाराणसी गए थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ranveer Singh Deepfake Video: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग फिलहाल चल रही है। 19 अप्रैल को देशभर की 102 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। उससे पहले कई एक्टर्स के डीपफेक वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वे एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते देखे जा सकते हैं। आमिर खान (Aamir Khan) के बाद अब रणवीर सिंह का भी एक फर्जी वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीते कुछ महीनों में कई फिल्मी सितारे इस डीपफेक टेक्नोलॉजी का शिकार हो चुके हैं। और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने लोकसभा चुनाव में भी एंट्री ले ली है जहां कई स्टार्स के वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है।
रणवीर सिंह का डीपफेक वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो उस समय का है जब सिंबा फेम एक्टर एक फैशन शो के लिए वाराणसी गए थे। इसी वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई और दिखाया गया कि एक्टर एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आपको बता दें कि ये वीडियो पूरी तरह फर्जी है और एक्टर ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया जैसा वीडियो में दिखाया जा रहा है।
दरअसल, रणवीर सिंह हाल ही में कृति सेनन के साथ बनारस गए थे जहां दोनों कलाकारों ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा आयोजित एक फैशन शो में रैंप वॉक किया। दोनों स्टार्स ने गंगा किनारे रैंप वॉक किया था। साथ ही, तीनों ने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए।
Advertisement
आमिर खान का भी ऐसा ही वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दंगल स्टार का भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह उसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते नजर आए थे जिसका रणवीर ने एडिटिड वीडियो में किया है। तब आमिर की टीम ने एक बयान जारी करते हुए खुलासा किया था कि ये वीडियो फर्जी है और एक्टर कभी किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं।
इतना ही नहीं, आमिर खान की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR भी दर्ज की है। ये शिकायत खार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 April 2024 at 14:47 IST