अपडेटेड 16 November 2021 at 20:40 IST

रणदीप हुड्डा ने फैमिली के साथ देखी अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट परेड, बोले- इंडिया पाकिस्तान मैच देखने जैसा

रणदीप अपने पैरंट्स की इच्छा को पूरा करने के लिए उनके साथ पंजाब के अटारी बॉर्डर पर इंडिया और पाकिस्तान की बीटिंग रीट्रीट देखने के लिए पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
pc : insta/randeep hooda
pc : insta/randeep hooda | Image: self

बॉलिवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (actor Randeep Hooda) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स को अपने रोजाना के शेड्यूल के साथ-साथ कई सोशल इशू से जुड़े वीडियो भी शेयर करते हैं। हाल ही में रणदीप अपने पैरंट्स की इच्छा को पूरा करने के लिए उनके साथ पंजाब के अटारी बॉर्डर पर इंडिया और पाकिस्तान की बीटिंग रीट्रीट देखने के लिए पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर (social media) कर बताया है कि उन्हें वहां कैसा महसूस हुआ।

हुड्डा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए अपने कैप्शन में एक बड़ा नोट लिखा इसमें उन्होंने अपने अटारी बॉर्डर पर कैसा महसूस हुआ इसके बारे में बताया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, यह वास्तविक में मेरी अमृतसर सीमा स्थल की पहली यात्रा थी, लेकिन यह भारत पाक सीमा की पहली यात्रा नहीं थी। पहला 'हाईवे' की शूटिंग से ब्रेक के दौरान फिरोजपुर बॉर्डर पर था, और फिर थी 'सरबजीत' की शूटिंग के दौरान।

बॉलिवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का यह नोट यहीं खत्म नहीं होता उन्होंने आगे लिखा कि, फिरोजपुर सीमा की यात्रा के दौरान मैंने #zeroline पर कदम रखा था और एक तस्वीर क्लिक की थी। यहां बहुत अधिक सख्ती है, हालांकि एक युवा गार्ड ने हमें सलामी भी दी। जिसपर फिर कई लोगों ने सलामी दी। उन्होंने कहा कि यह मेरे माता-पिता की इच्छा थी कि वे सीमा पर बीटिंग रिट्रीट परेड में शामिल हों। इसे वाघा के नाम से भी जाना जाता है, हालांकि यह पाकिस्तान का पहला गांव है। 

वहीं मेरे एक सहपाठी ने प्यार से ब्रैडो को बुलाया हम सब BSF में थे। वह अपने एक साथी सुनील यादव के साथ अमृतसर में तैनात हैं। 

Advertisement

अभिनेता ने बताया कि यह परेड देखने का अनुभव भारत-पाकिस्तान के मैच देखने जैसा था, जहां खिलाड़ियों के बजाय बहुत ही चतुराई से तैयार किए गए वास्तव में लंबे सैनिकों को तैयार किया गया था।

इसे भी पढे़ं : राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air ने 72 बोइंग 737 मैक्स जेट का दिया ऑर्डर; जल्द शुरू हो सकती है भारत में सेवाएं

Advertisement

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 16 November 2021 at 20:30 IST