अपडेटेड 19 March 2024 at 11:52 IST
Randeep Hooda: सावरकर ही नहीं, पहले भी इन रोल के लिए एक्टर दिखा चुके हैं गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
Randeep Hooda Transformation: लोग फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान रह गए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Randeep Hooda Transformation: रणदीप हुड्डा को अगर आज की डेट के सबसे टैलेंटिड बॉलीवुड एक्टर्स में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वह जो भी किरदार बड़े पर्दे पर निभाते हैं, उसमें जान फूंक देते हैं। इन दिनों वह फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जिसमें वह वीर सावरकर का रोल निभा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की जिसमें उनका हैरान करने वाला ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है।
फैंस वीर सावरकर की बायोपिक की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें अंकिता लोखंडे भी अहम किरदार में नजर आएंगी। रणदीप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। एक्टर ने इस रोल के लिए करीब 30 किलो वजन घटाया है।
रणदीप हुड्डा- द ट्रांसफॉर्मेशन किंग!
रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। काला पानी सजा के स्केड्यूल को शूट करने के लिए एक्टर ने काफी वेट लूज किया था जो उनकी इस फोटो में बखूबी देखने को मिल रहा है। सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने भी एक्टर की लगन और जुनून की तारीफ की थी। वहीं, दूसरी और जैसे ही हाईवे स्टार ने ये फोटो शेयर की, फैंस ने धड़ाधड़ फोटो पर कमेंट करने शुरू कर दिए हैं।
लोग रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान रह गए हैं। हालांकि, आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब एक्टर ने किसी रोल के लिए इतनी मेहनत की हो। वह अपनी हर फिल्म पर कड़ी मेहनत करते हैं। फिर भी उनके दो रोल ऐसे थे जिसके लिए एक्टर ने कोई कमी नहीं छोड़ी और खुद को उसके रंग में ऐसा डाला कि इसका असर उनकी निजी जिंदगी पर भी पड़ा।
Advertisement
जब सरबजीत बने रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने 2016 में बायोपिक ‘सरबजीत’ में सरबजीत का किरदार निभाया था जो 22 साल तक पाकिस्तान की जेल में रहे। वो किरदार फिजिकली और इमोशनली काफी चैलेंजिंग था जिसके लिए एक्टर ने करीब 28 दिनों में 18 किलो वेट लूज किया था। किरदार की तैयारी करते समय एक्टर को मेंटल इश्यू का भी सामना करना पड़ा था।
कहा तो ऐसा भी जाता है कि एक्टर ने कई दिनों तक केवल पानी पर गुजारा किया था। इस वजह से उनका वजन काफी तेजी से घटता चला गया। एक्टर ने कहा कि बिना कैलरी की डाइट पर जाना उनकी सबसे बड़ी गलती थी।
Advertisement
वो फिल्म… जो कभी रिलीज नहीं हुई
रणदीप हुड्डा का एक ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ कभी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाया। शूटिंग शुरू हुई लेकिन पूरी नहीं हुई। फिल्म में सिख किरदार निभाने के लिए एक्टर ने अपने बाल और दाढ़ी-मूंछ बढ़ाना शुरू कर दिया था। उन्होंने सिख धर्म के बारे में भी पढ़ा। उन्होंने कसम तक खा ली थी कि जबतक फिल्म पूरी नहीं होगी, वे बाल और दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। जब फिल्म बंद हुई तो इसका एक्टर पर काफी गहरा असर पड़ा।
रणदीप ने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया था और कई दिनों तक किसी से बात नहीं की। वह ड्रिपेशन में चले गए थे।
(images- @randeephooda/instagram)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 March 2024 at 11:42 IST