अपडेटेड 28 April 2024 at 14:50 IST

फैंस को ग्रीट करते वक्त रणबीर कपूर के साथ हुआ कुछ ऐसा… बाल-बाल बचे एक्टर | VIDEO

Ranbir Kapoor VIDEO: रणबीर कपूर का oops moment काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह सीढ़ियों से गिरते-गिरते बचे हैं।

Follow : Google News Icon  
Ranbir Kapoor VIDEO
रणबीर कपूर | Image: Varinder Chawla

Ranbir Kapoor VIDEO: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी वह अपनी फिल्मों के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं तो कभी उनकी निजी जिंदगी लाइमलाइट में आ जाती है। इस बार उनका oops moment काफी वायरल हो रहा है जिसमें आरके सीढ़ियों से गिरते-गिरते बचे हैं।

ये वीडियो 27 अप्रैल का है जब एनिमल स्टार सूरत में एक ज्वेलरी स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। वह ऑल ब्लैक लुक में सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

सीढ़ियों से गिरते-गिरते बचे रणबीर कपूर

सूरत से एक्टर के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें दिख रहा है कि कैसे उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई थी। इस वजह से पूरा रास्ता ही जाम हो गया था। फिर जैसे ही संजू स्टार वेन्यू पर पहुंचते हैं तो उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ का हिट सॉन्ग ‘अर्जन वेल्ली’ चलने लगता है।

वैसे तो एक्टर के कई वीडियो सामने आए हैं, लेकिन एक वीडियो ऐसा है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ये वीडियो तबका है जब रणबीर कपूर ज्वेलरी स्टोर की ओपनिंग के बाद बाहर आ रहे थे। इस वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही वो बिल्डिंग से बाहर आते हैं, तभी फैंस उन्हें देख खुशी के मारे चिल्लाने लगते हैं। एक्टर भी उन्हें देख हाथ हिलाकर उन्हें ग्रीट करते हैं।

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

फैंस को ग्रीट करते हुए फिसला रणबीर कपूर का पैर

फिर वीडियो में आगे दिख रहा है कि भीड़भाड़ के चलते सीढ़ियों पर उनका पैर फिसल जाता है और वह जैसे तैसे गिरने से बच जाते हैं। ऐसा होते देख आसपास खड़े उनके बॉडीगार्ड उन्हें थाम लेते हैं। फैंस भी उन्हें संभलकर चलने को कहते हैं। फैंस की इतनी परवाह देख एक्टर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ जाते हैं। 

‘रामायण’ के सेट से रणबीर कपूर की तस्वीरें लीक

रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में काम कर रहे हैं। वह फिल्म में भगवान राम का रोल निभा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस बीच, उन्हें एक सरप्राइज मिला जब अचानक सोशल मीडिया पर सेट से रणबीर की तस्वीरें लीक हो गईं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दो दिल जो अब एक होकर धड़केंगे… आरती सिंह ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 April 2024 at 14:50 IST