अपडेटेड 25 April 2024 at 08:14 IST

Ranbir Kapoor: 3 सालों में कितनी बदली रणबीर की बॉडी? ट्रेनर ने दिखाई झलक, रामायण में ऐसा होगा लुक!

Ranbir Kapoor Transformation: सेलिब्रिटी ट्रेनर शिवोहम ने रणबीर कपूर की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें पिछले तीन सालों की उनकी मेहनत दिख रही है।

Follow : Google News Icon  
Ranbir Kapoor Transformation
रणबीर कपूर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन | Image: @shivohamofficial/instagram

Ranbir Kapoor Transformation: इसमें कोई दो राय नहीं है कि रणबीर कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटिड एक्टर्स में से एक हैं। वह अपने हर किरदार में एकदम घुस जाते हैं और अपना बेस्ट देते हैं। इन दिनों वह नितेश तिवारी के प्रोजेक्ट ‘रामायण’ (Ramayana) के लिए अपनी बॉडी पर काम कर रहे हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर एनिमल स्टार के शानदार ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें वायरल हो गई हैं जिनसे फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

रणबीर कपूर की किटी में इस वक्त दो बड़ी फिल्में हैं। वो ‘रामायण’ में भगवान राम का रोल निभा रहे हैं। साथ ही साथ वह पिछले साल दिसंबर में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ (Animal Park) को लेकर भी उत्साहित हैं। 

रणबीर कपूर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान!

सेलिब्रिटी ट्रेनर शिवोहम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें पिछले तीन सालों की रणबीर कपूर की मेहनत दिख रही है। एक फोटो में दिख रहा है कि कैसे रणबीर की लीन बॉडी है। वहीं, बाकी तस्वीरों में उनकी तगड़ी बॉडी नजर आ रही है जैसे वह संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ में देखे गए थे। 

शिवोहम ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा- “यह तीन सालों से ज्यादा की कड़ी मेहनत है। जीवन में शॉर्टकट अपनाने से कभी कुछ हासिल नहीं होता। उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक ठीक प्लानिंग और प्रोग्राम के साथ क्लैरिटी और विजन चाहिए होता है। अगर आप आपके पास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इच्छाशक्ति, अनुशासन, निरंतरता और आग नहीं है, तो कोई भी प्लानिंग और प्रोग्राम मदद नहीं करेगा। यह एक खूबसूरत सफर था और मैं रणबीर कपूर को उनकी अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रामायण’ के लिए शुभकामनाएं देता हूं”।

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by SHIVOHAAM (@shivohamofficial)

किस फिल्म की तैयारी कर रहे रणबीर कपूर?

इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने अलग-अलग अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है। किसी ने कहा कि वह ‘रामायण’ में भगवान राम के रोल के लिए बॉडी बना रहे हैं तो किसी का कहना है कि ये ‘एनिमल पार्क’ की तैयारी चल रही है। 

इस बीच, बात करें ‘रामायण’ की तो इसमें रणबीर के साथ माता जानकी के किरदार में साई पल्लवी नजर आएंगी। वहीं, भगवान हनुमान का रोल सनी देओल निभा सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘मैदान’ और ‘BMCM’ के गिरते कलेक्शन का मल्टीप्लेक्स पर असर! बंद हुआ मुंबई का आइकॉनिक गेयटी गैलेक्सी?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 April 2024 at 08:06 IST