अपडेटेड 29 February 2024 at 15:30 IST

Anant-Radhika Pre Wedding: एयरपोर्ट पहुंचे रणबीर-आलिया, राहा के क्यूट एक्सप्रेशन हुए वायरल

Anant-Radhika Pre Wedding: खबरों की माने तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी इस इवेंट में डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
Ranbir-Alia at Airport
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राहा | Image: Varinder Chawla

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: बॉलीवुड के मशहूर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को गुरुवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान, उनके साथ रणबीर की मां और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर भी नजर आईं। नन्ही राहा अपनी मां की गोद में थी। बता दें कि कपूर फैमिली जामनगर जा रही है जहां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) शुरू होने हैं।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे जल्द घोड़ी चढ़ने वाले हैं। वह इस साल जुलाई में राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे। गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च को प्री-वेडिंग फंक्शन होने वाले हैं जिसमें कई नामी गिरामी हस्तियों को शिरकत करते देखा जाएगा। खबरों की माने तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी इस इवेंट में अपने डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाले हैं।

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग के लिए निकले रणबीर-आलिया

वरिंदर चावला ने गुरुवार की सुबह कपूर फैमिली का एयरपोर्ट से एक वीडियो शेयर किया है। जहां एनिमल स्टार ने सफेद टीशर्ट के ऊपर ब्लू जैकेट पहनी हुई थी, वहीं उनकी मां ब्लू कैजुअल ड्रेस में नजर आईं। दूसरी ओर, आलिया भट्ट ने बीज कलर का आउटफिट पहना हुआ था। उनकी गोद में उनकी लाडली थी जो कैमरे की तरफ देख रही थी। 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

रणबीर और आलिया देंगे डांस परफॉर्मेंस?

रणबीर और आलिया को पिछले महीने भी जामनगर जाते देखा गया था। तब अंबानी रेसीडेंस से कपल का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह आकाश अंबानी के साथ जाते नजर आ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बॉलीवुड कपल भी अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्म करने वाला है जिसकी रिहर्सल के लिए वह गुजरात गए थे।

Advertisement

अनंत-राधिका ने की अन्न सेवा

इस बीच, अंबानी परिवार ने 28 फरवरी की शाम को अन्न सेवा की जिसमें उन्होंने जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में करीब 51 हजार गांववालों को पारंपरिक गुजराती खाना खिलाया। ऐसा अगले कुछ दिनों तक चलने वाला है। 

ये भी पढ़ेंः Anant Ambani-Radhika Merchant: ‘जामनगर कैसा लगा…’; जब अन्न सेवा के दौरान कपल ने की पैप्स से बात

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 12:35 IST