sb.scorecardresearch

Published 23:41 IST, October 9th 2024

'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आएंगे रणबीर और नीतू कपूर, पहली बार पब्लिक करेंगी लाइफ

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और उनकी मां, दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर, जल्द ही अपनी बहन रिद्धिमा कपूर को सपोर्ट करते नजर आएंगे। रिद्धिमा नेटफ्लिक्स के शो "फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स" में पहली बार अपने जीवन को सार्वजनिक करने जा रही हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Ranbir And Neetu Kapoor
Ranbir And Neetu Kapoor | Image: IANS

Ranbir And Neetu Kapoor Seen In Fabulous Lives Of Bollywood Wives: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और उनकी मां, दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर, जल्द ही अपनी बहन रिद्धिमा कपूर को सपोर्ट करते नजर आएंगे। रिद्धिमा नेटफ्लिक्स के शो "फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स" में पहली बार अपने जीवन को सार्वजनिक करने जा रही हैं।

बुधवार को नेटफ्लिक्स ने इस शो का ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें दिखाया गया कि इस बार मुकाबला होगा ओरिजिनल बॉलीवुड वाइव्स और तीन नए चेहरों के बीच – शालिनी पासी, कल्याणी साहा और रिद्धिमा।

ट्रेलर के कैप्शन में लिखा था: “मुंबई से दिल्ली का जबरदस्त टकराव इस बार, ‘फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स’, आ रहा है 18 अक्टूबर को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!” ट्रेलर में रणबीर कपूर कुछ समय के लिए दिखाई देते हैं और मजाक में अपनी बहन रिद्धिमा को कहते हैं, “ये इसे पूरी तरह से गड़बड़ कर देगी।” शो के पहली सीजन से जुड़ी नीलम कोठारी ने रिद्धिमा को "छोटा पैकेट बड़ा धमाका" कहकर तारीफ की।

ट्रेलर में ढेर सारा हंगामा, ड्रामा, आतिशबाजी और मुंबई की वाइव्स और दिल्ली की सोशलाइट्स के बीच शानदार टकराव दिखाया गया है। इसके साथ ही शो में गौरी खान, करण जौहर, ओर्री, खुशी कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे और एकता कपूर भी दिखाई देंगे।

ट्रेलर में नीतू और रिद्धिमा के बीच एक दिली बातचीत भी दिखती है, जिसमें वे ऋषि कपूर के निधन के बाद की जिंदगी के बारे में बात कर रहे हैं। नीतू कहती हैं, “पापा के बाद, रिद्धिमा, मैं कांपने लगी थी।” रिद्धिमा जवाब में कहती हैं, "हम अपनी भावनाएं जाहिर नहीं करते, लेकिन अंदर से हम अब भी दुखी हैं।"

"फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स" का पहली सीजन 2020 में आया था। इस शो में नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह की निजी और पेशेवर जिंदगी दिखाई गई है। इसका दूसरा सीजन सितंबर 2022 में रिलीज हुआ था। इस नए सीजन में इनके पतियों का भी आना होगा। चंकी पांडे, समीर सोनी और संजय कपूर भी इस शो का हिस्सा होंगे, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। 

यह भी पढ़ें… Birthday Special: बाहुबली-RRR जैसी फिल्मों का निर्देशन कर जीत ली दुनिया

Updated 23:41 IST, October 9th 2024