अपडेटेड 6 April 2024 at 08:58 IST

Ramayana: सेट से लीक हुईं अरुण गोविल और लारा दत्ता की तस्वीरें, भड़के नितेश तिवारी, लिया बड़ा फैसला

Ramayana Movie: फिल्म में जहां अरुण गोविल राजा दशरथ का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं रानी कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता को देखा जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Ramayana Movie
रामायण | Image: X

Ramayana Movie: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सेट से शूटिंग की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं जिनमें अरुण गोविल और लारा दत्ता को अलग गेटअप में देखा जा सकता है। आपको बता दें कि फिल्म में जहां अरुण गोविल राजा दशरथ का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं रानी कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता को देखा जाएगा।

‘रामायण’ नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे तीन पार्ट में बनाया जाएगा। भगवान राम का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं तो माता सीता के रोल में उनका साथ साई पल्लवी देंगी। नवीन पॉलीशेट्टी को लक्ष्मण के रोल के लिए साइन किया गया है। केजीएफ स्टार यश लंकेश के किरदार में लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं।

‘रामायण’ के सेट से लीक हुईं अरुण गोविल-लारा दत्ता की तस्वीरें

कुछ दिन पहले ही फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हुई है। फिलहाल राम के बचपन के सीन्स शूट किए जा रहे हैं जिनमें बाल कलाकार काम कर रहे हैं। अयोध्या और गुरुकुल के सेट बनाए गए हैं जिसमें मेकर्स ने कथित तौर पर करीब 11 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं।

इस बीच, सेट से दिग्गज एक्टर अरुण गोविल और लारा दत्ता की तस्वीरें लीक हो गई हैं जिनमें दोनों राजा दशरथ और रानी कैकेयी के गेटअप में देखे जा सकते हैं। सामने आई फोटो में अरुण गोविल और दो बाल कलाकार नजर आ रहे हैं जो खबरों की माने तो राम और लक्ष्मण के बचपन का रोल कर रहे हैं। वहीं पर्पल साड़ी पहने रानी की तरह तैयार हुईं लारा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं।

Advertisement

मशहूर एक्टर शिशिर शर्मा को फिल्म ‘रामायण’ में गुरु वशिष्ठ का रोल निभाने के लिए कास्ट किया गया है। वहीं संकटमोचक हनुमान के रोल में सनी देओल दिखाई देंगे। इस बीच, शूटिंग लोकेशन से कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसके बाद फैंस की बेताबी कई गुना बढ़ गई है। 

नितेश तिवारी ने सेट पर लागू की 'नो फोन' पॉलिसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट से तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद नितेश तिवारी भड़क उठे हैं और उन्होंने सेट पर कथित तौर पर 'नो फोन' पॉलिसी लागू कर दी है। वह फिल्म के लुक्स और डिटेल्स को ज्यादा से ज्यादा छुपाना चाहते हैं इसलिए वह नहीं चाहते कि सेट से कुछ भी बाहर जाए।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Maidaan: बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अक्षय को पछाड़ने आ रहे अजय देवगन? कैसा है एडवांस बुकिंग का हाल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 April 2024 at 07:37 IST