अपडेटेड 4 February 2024 at 11:23 IST

Poonam Pandey: आलोचनाओं के बीच राम गोपाल वर्मा ने किया एक्ट्रेस का बचाव, अब खुद भी हो रहे ट्रोल

Ram Gopal Varma Supports Poonam Pandey: राम गोपाल वर्मा ने पूनम का बचाव करते हुए लिखा कि उनका तरीका गलत हो सकता है लेकिन उनकी नीयत नहीं।

Follow : Google News Icon  
Ram Gopal Varma Supports Poonam Pandey
राम गोपाल वर्मा, पूनम पांडे | Image: instagram, PTI

Ram Gopal Varma Supports Poonam Pandey: पूनम पांडे को अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने पर लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन पहले खबर आई कि उनकी 32 की उम्र में मौत हो गई है। कारण बताया गया- सर्वाइकल कैंसर। फिर कल उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि ये नाटक था जो उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया था। इसके बाद से वह जमकर ट्रोल हो रही हैं लेकिन फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने उन्हें सपोर्ट किया है।

2 फरवरी को पूरा देश हैरान रह गया था जब पूनम पांडे के सोशल मीडिया हैंडल पर उनके मौत को लेकर पोस्ट किया गया। पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। वह बीते कुछ समय से सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं। हालांकि, ये केवल एक कैंपेन के तहत किया गया था जिसे लेकर अब पांडे को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है।

राम गोपाल वर्मा ने किया पूनम पांडे को सपोर्ट

जहां आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी तक, हर कोई पूनम पांडे को इस हरकत के लिए ट्रोल कर रहा है और उनकी जमकर आलोचना कर रहा है, वहीं मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने उनके समर्थन में ट्वीट कर डाला है। उन्होंने लिखा कि तरीका गलत हो सकता है लेकिन उनकी नीयत नहीं।

सत्या फेम डायरेक्टर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- “हेलो पूनम पांडे, आपने इस मुद्दे की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए जो बड़ा तरीका अपनाया है, वह कुछ आलोचना बटोर सकता है लेकिन कोई भी आपके इरादे पर सवाल नहीं उठा सकता और न ही इस नाटक से आपने क्या हासिल किया, इस पर सवाल उठा सकता है। सर्वाइकल कैंसर पर चर्चा अब हर जगह चल रही है, आपकी आत्मा उतनी ही सुंदर है जितनी कि आप हैं। मैं आपके लंबे और सुखी जीवन की कामना करता हूं”।

अब राम गोपाल वर्मा भी हो रहे ट्रोल

जैसे ही राम गोपाल वर्मा ने पूनम के पक्ष में ट्वीट किया, वैसे ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भी घेरना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- ‘जागरूकता फैलाने के हजार तरीके हैं लेकिन माफ करना ये काफी घटिया था’। वहीं दूसरा यूजर लिखता है- ‘आत्मा खूबसूरत हो सकती है लेकिन उन्होंने लोगों की भावनाओं के साथ जो खेला, वो गलत था’।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Poonam Pandey: मौत का नाटक रचने पर हुईं ट्रोल तो एक्ट्रेस ने ऐसे दी सफाई, बोलीं- जानती हूं आप गुस्सा हो…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 07:35 IST