अपडेटेड 25 November 2024 at 21:56 IST

'राम गोपाल वर्मा ने कोई गलती नहीं की... जांच के लिए ऑनलाइन होंगे पेश', एडवोकेड का दावा

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कथित आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में आंध्र प्रदेश पुलिस के समक्ष ‘‘ऑनलाइन तरीके से’’ पेश होने की इच्छा जताई है।

Ram Gopal Verma
राम गोपाल वर्मा | Image: instagram

Ram Gopal Verma Offensive Post: फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू एवं अन्य के खिलाफ अपनी कथित आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में आंध्र प्रदेश पुलिस के समक्ष ‘‘ऑनलाइन तरीके से’’ पेश होने की इच्छा जताई है। उनके वकील ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीरों से कथित तौर पर छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर डालने के मामले में वर्मा के खिलाफ 11 नवंबर को प्रकाशम जिले के मद्दीपड्डू पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।

वकील ने हैदराबाद में वर्मा के जुबली हिल्स स्थित आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘भौतिक रूप से पेश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। अब ‘डिजिटल इंडिया’ का समय आ गया है। इसी तरह ‘डिजिटल पुलिसिंग’ भी आ गई है। इसलिए, (भौतिक रूप से) पेश होने की आवश्यकता नहीं है। हमें ऑनलाइन तरीके से पेश होने का (मौका) दें, हम जांच में सहयोग करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि वर्मा ‘‘ऑनलाइन तरीके’’ से जांच में सहयोग करेंगे क्योंकि ‘‘डिजिटल पुलिसिंग अब पूरे भारत में प्रचलित है’’। वकील ने दावा किया कि नये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) कानून में ऐसे प्रावधान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आरजीवी (राम गोपाल वर्मा) ने कोई गलती नहीं की। यह न तो राजद्रोह है और न ही अंतरराष्ट्रीय माफिया। हम कानून का पालन करेंगे।’’ स्थानीय समाचार चैनलों के अनुसार राज्य पुलिस की एक टीम को निर्देशक के आवास पर इंतजार करते हुए देखा गया।

Advertisement

प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक ए. आर. दामोदर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वह (वर्मा) जांच के लिए नहीं आए। हम कानूनी तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। वह दूसरी बार भी अनुपस्थित रहे। पहली बार उन्होंने और समय मांगा था और हमने उन्हें एक सप्ताह की अनुमति दी थी।’’ पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्मा को 24 नवंबर तक की अनुमति दी गई थी क्योंकि उन्होंने सिनेमा की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण अधिक समय दिये जाने की अपील की थी। उन्हें आज जांच के लिए बुलाया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने (वर्मा ने) कहा कि वह 24 नवंबर के बाद कभी भी आ सकते हैं। उनके अनुरोध के अनुसार, हमने उन्हें समय दिया और 25 नवंबर को बुलाया। अब वह जो भी कारण बताएं, उसमें कोई कानूनी वैधता नहीं होगी।’’ वर्मा के खिलाफ मद्दीपड्डू निवासी रामलिंगम (45) की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। रामलिंगम ने यह दावा करते हुए मामला दर्ज कराया कि वर्मा की कथित सोशल मीडिया पोस्ट से समाज में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

Advertisement

यह भी पढ़ें... 'मैं उनपर अपनी जान से ज्यादा...', AR Rahman से तलाक के बाद सायरा ने ट्रोलर्स को दिया मुहंतोड़ जवाब

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 21:56 IST