sb.scorecardresearch

Published 12:53 IST, August 25th 2024

खाने की शौकीन रकुल ने शेयर की 'अद्भुत' कॉम्बो डिश, बोलीं- ये है उनका लंच ऑन द गो

हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह जिनके लाखों चाहने वाले हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह लंच में क्या देखकर वो खुद को रोक नहीं पाती हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
 Rakul Preet Singh Shares photos on Instagram
Rakul Preet Singh | Image: rakulpreetsingh/instagram

हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह जिनके लाखों चाहने वाले हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह लंच में क्या देखकर वो खुद को रोक नहीं पाती हैं।

रकुल ने एक तस्वीर साझा की। तस्वीर का कैप्शन दिया- चावल, लौकी और चिकन। इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ "लंच ऑन द गो" लिखा।

यह पहली बार नहीं है कि रकुल ने अपने खाने के साथ फोटो शेयर की। खाने की शौकीन रकुल अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीर साझा करती हैं।

33 साल की हो स्टार अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर भी काफी सजग है। इंस्टाग्राम पर वह अपने वर्कआउट की कई वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।

अभिनेत्री हाल ही में अपने पति जैकी भगनानी के साथ छुट्टियों पर गई थीं। जिसकी तस्वीरें भी सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की थीं। जैकी की फोन पर बात करते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, पति पत्नी और वो... उन्हें काम के कॉल से दूर रखना बहुत मुश्किल है।

जैकी ने री शेयर करते हुए रकुल से पूछा था, क्या तुम मेरा पीछा कर रही हो। जिसके जवाब में रकुल ने लिखा, हां।

फिल्मी करियर की बात करें तो रकुल ने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म "गिल्ली" से अभिनय यात्रा शुरू की। इसके बाद उन्होंने "लौकीम", "नानकू प्रेमथो" और "जया जानकी नायका" जैसी कई साउथ फिल्मों में काम किया।

रकुल ने "यारियां" से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने "दे दे प्यार दे" जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में, रकुल कमल हासन अभिनीत "इंडियन-2" में नज़र आईं। एस शकर द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 1996 में रिलीज़ हुई इंडियन का सीक्वल है।

(IANS)

ये भी पढ़ेंः 6 साल शूटिंग, लोकेशन ऐसी जहां 100 सालों तक कोई नहीं गया; अब फिर रिलीज हो रही वो कंपा देने वाली फिल्म

Updated 12:54 IST, August 25th 2024