अपडेटेड 25 February 2024 at 08:53 IST

Rakul Preet Singh की ससुराल में हुई पहली रसोई, सास-ससुर के लिए बनाई ये स्पेशल चीज

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह ने शादी के बाद पहली रसोई में मीठा बनाया है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई।

Follow : Google News Icon  
Rakul and Jackky
रकुल और जैकी | Image: Instagram

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी कर ली है। कपल ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार इस साल 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए। अब एक्ट्रेस ने शादी के बाद पहली रसोई में मीठा बनाया है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई।

शादी के बाद हर दुल्हन के ससुराल में पहली रसोई की रस्म होती है जिसमें वह अपने परिवारवालों के लिए कुछ मीठा पकाती है। खाने के बाद न्यू ब्राइड के सास-ससुर उसे कुछ नेक देते हैं। रकुल ने अपने ससुरालवालों के लिए हलवा बनाया था जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

रकुल प्रीत सिंह ने पहली रसोई में बनाया हलवा

दे दे प्यार दे फेम एक्ट्रेस ने शनिवार को अपनाी इंस्टा स्टोरी में अपने द्वारा बनाए गए हलवे की फोटो शेयर की और लिखा- ‘चौका चारधाना’। बता दें कि रकुल और जैकी की शादी की रस्में बुधवार सुबह से शुरू हुई थीं जिसमें सबसे पहले दुल्हनिया को चूड़ा पहनाने की रस्म हुई। उसके बाद हल्दी और मेहंदी की रस्मों में कपल ने जमकर एंजॉय किया।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने की दो-दो शादी

आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने दो रीति-रिवाजों के हिसाब से शादी की थी। पहले सिख वेडिंग यानि आनंद कारज सेरेमनी के जरिए दोनों ने हमेशा साथ रहने की कस्में खाईं, फिर सिंधी स्टाइल में कपल ने सात फेरे लिए। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस को कपल का वेडिंग लुक काफी पसंद आ रहा है।

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

कपल के संगीत समारोह को एक्टर रितेश देशमुख और भूमि पेडनेकर ने होस्ट किया था। रकुल और जैकी की शादी में कई सेलिब्रिटीज को इनवाइट किया गया था जिसमें वरुण धवन, नताशा दलाल, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे जैसे कलाकार शामिल हैं। कपल के संगीत पर वरुण ने अपने हिट सॉन्ग ‘हुस्न है सुहाना’ पर परफॉर्म किया। वहीं, बात करें रकुल और जैकी की तो दोनों ने फिल्म एनिमल के गाने ‘पहले भी मैं’ पर रोमांटिक डांस किया था।

ये भी पढ़ेंः रकुल ने भी फॉलो किया बॉलीवुड का ट्रेंड, शादी के लिए चुना पेस्टल लहंगा, जानिए किसने किया डिजाइन?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 08:53 IST