अपडेटेड 21 February 2024 at 21:21 IST

Rakul-Jackky Wedding: एक-दूजे के हुए रकुल-जैकी, गोवा में रचाई शादी, सामने आई तस्वीरें

Bollywood: रकुल और जैकी ने गोवा के एक होटल में फैमिली मेंबर्स और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई।

Follow : Google News Icon  
Rakul Jackky Wedding
रकुल-जैकी की शादी | Image: Instagram

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड का एक और कपल शादी के बंधन में बंध गया। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी से गोवा में शादी की, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। 

रकुल और जैकी ने एक ज्वॉइंट पोस्ट कर शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें कपल बेहद ही प्यारा लग रहा हैं। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए रकुल ने एक क्यूट कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, "अभी और हमेशा के लिए मेरा। अब दोनों भगनानी।” 

खूब जंची रकुल-जैकी की जोड़ी

शादी की तस्वीरों में नई नेवली दुल्हन रकुल और दूल्हे राजा जैकी भगनानी बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। अपने इस खास दिन पर रकुल प्रीत सिंह लाइक पिंक कलर का लहंगा पहने नजर आईं, तो जैकी भी शेरवानी में बेहद ही हैंडसम लग रहे थे। 

रकुल ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम में शेयर की है, उसमें से पहली तस्वीर में जैकी काला चश्मा लगाए दिख रहे हैं और दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है। रकुल-जैकी के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। 

Advertisement

वहीं दूसरी तस्वीरों में कपल मंडप में बैठे देखा जा सकता है। तस्वीरों में रकुल प्रीत सिंह के हाथों में पीच कलर का चूड़ा पहने देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को हैवी जूलरी के साथ कंपलीट किया।

न्यूली वेड कपल को मिली बधाईयां

रकुल-जैकी के इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल को बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। आम लोगों के साथ ही सेलिब्रिटीज ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी। वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस, रितेश देशमुख समेत कई सेलेब्स ने रकुल-जैकी को शादी की बधाई दी। 

Advertisement

गोवा में रकुल और जैकी ने फैमिली मेंबर्स और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई। दोनों ने पहले आनंद कारज यानी सिख परंपरा के अनुसार शादी रचाई और फिर सिंधी रीति-रिवाज के हिसाब से सात जन्मों के बंधन में बंधे। 

शादी में शामिल हुए कई सेलेब्स

गोवा में रकुल-जैकी की शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी प्रेग्नेंट वाइफ नताशा दलाल, रितेश देशमुख, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप संग, अर्जुन कपूर और महेश मांजरेकर सहित कईं सितारे रकुल-जैकी की खुशियों में शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें: Rakul-Jackie Wedding: वेडिंग कपल ने अपने संगीत सेरेमनी में दी एनिमल के इस गाने पर शानदार परफॉर्मेंस

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 February 2024 at 20:36 IST