अपडेटेड 2 February 2024 at 10:07 IST

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani: गोवा में शादी, मुंबई में रिसेप्शन… बड़ी दिलचस्प है गेस्ट लिस्ट

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: एक रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल और जैकी गोवा में शादी करने के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी | Image: instagram

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपल 21 फरवरी 2024 को गोवा में सात फेरे लेने वाला है। जहां फैंस उनकी शादी से जुड़ी हर एक अपडेट जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं, वहीं उनके वेडिंग रिसेप्शन से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल और जैकी गोवा में शादी करने के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखने की प्लानिंग कर रहे हैं। और ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये वेडिंग रिसेप्शन 22 फरवरी के बाद किसी दिन होगा। इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों को शिरकत करते देखा जाएगा।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का वेडिंग रिसेप्शन

रिपोर्ट में उन सितारों के नाम भी दिए गए हैं जो न्यूली वेड कपल की खुशी में शामिल होने के लिए इस ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का हिस्सा बन सकते हैं। इनमें हिंदी और साउथ दोनों फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स के नाम शामिल हैं। खबरों की माने तो अक्षय कुमार, नागा चैतन्य, महेश बाबू, राम चरण, अलाया एफ, करिश्मा कपूर समेत कई सितारों को रकुल और जैकी की तरफ से न्योता भेजा जाएगा।

पीएम मोदी की अपील के बाद बदली डेस्टिनेशन?

हाल ही में ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पहले मिडल-ईस्ट में शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे। सारी तैयारियां भी कर ली गई थीं लेकिन पीएम मोदी की एक अपील के बाद कपल ने अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन बदल दी। 

Advertisement

दरअसल, पीएम मोदी ने पिछले साल देशवासियों से ये अपील की थी कि वह विदेशों के बजाय भारत में ही डेस्टिनेशन वेडिंग करें क्योंकि भारत में भी कई खूबसूरत लोकेशन हैं। बस फिर क्या था, कपल ने अपनी छह महीनों की प्लानिंग को कैंसिल करके गोवा में शादी करने का फैसला कर लिया। इसके अलावा, सूत्रों ने ये भी खुलासा किया है कि प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने से पहले कपल थोड़ा रिलैक्स करना चाहता है। 

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के प्री-वेडिंग फंक्शन

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के प्री-वेडिंग फंक्शन 19-20 फरवरी को गोवा में ही शुरू हो जाएंगे। फिर 21 फरवरी को शादी के साथ फंक्शन खत्म हो जाएंगे और कपल मुंबई वापस लौट आएगा। फिर 22 फरवरी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Rakul Preet-Jackky Bhagnani इस दिन करेंगे शादी, PM Modi की अपील के बाद बदली वेडिंग डेस्टिनेशन!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 February 2024 at 07:52 IST