अपडेटेड 4 February 2024 at 08:05 IST
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani: अखंड पाठ के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत, सामने आई पहली झलक
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: खबरों की माने तो ये मशहूर कपल गोवा में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थामने वाला है। दोनों 21 फरवरी को शादी कर सकते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। शनिवार को अखंड पाठ के साथ उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई जिसकी एक क्यूट सी झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस को दिखाई है।
दे दे प्यार दे फेम एक्ट्रेस ने 3 फरवरी को एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है जिसमें वह पिंक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपना सिर दुपट्टे से ढका होता है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा- अखंड पाठ। वाहेगुरू।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू
जैसे ही यारियां फेम एक्ट्रेस ने ये फोटो शेयर की, वैसे ही लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या इस अखंड पाठ के साथ रकुल और जैकी ने अपनी शादी का जश्न शुरू कर दिया है। खबरों की माने तो ये मशहूर कपल गोवा में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थामने वाला है। दोनों 21 फरवरी 2024 को सात फेरे ले सकते हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की शादी इंटिमेट रहने वाली है जिसमें उनके परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हो पाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि 19 फरवरी से गोवा में उनकी शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी जिनमें हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। 21 फरवरी को शादी करने के बाद, रकुल और जैकी कथित तौर पर मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन आयोजित करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Advertisement
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में नो-फोन पॉलिसी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस खूबसूरत कपल ने कथित तौर पर नए साल की पूर्व संध्या पर बैंकॉक में अपनी बैचलर पार्टी मनाई थी। वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि दोनों ने बाकी सेलिब्रिटी वेडिंग की तरह, अपनी शादी में भी नो-फोन पॉलिसी लागू की है।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का वेडिंग रिसेप्शन
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी गोवा वेडिंग के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन रख सकते हैं जिनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के सितारें शामिल होंगे। गेस्ट लिस्ट के कुछ नाम भी सामने आए हैं जिनमें अक्षय कुमार, नागा चैतन्य, महेश बाबू, राम चरम, करिश्मा कपूर, अलाया एफ जैसे कलाकार शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 February 2024 at 08:05 IST