अपडेटेड 21 April 2024 at 14:37 IST
राखी सावंत होंगी गिरफ्तार? लगा एक्स हस्बैंड का अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप, SC में होगी सुनवाई
Rakhi Sawant: राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी की शिकायत के बाद अग्रिम जमानत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rakhi Sawant: एक्ट्रेस राखी सावंत एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। इस बार तो मामला इतना बढ़ गया है कि कंट्रोवर्सी क्वीन को सीधा सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ा। ये पूरा विवाद उनके एक्स हस्बैंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) से जुड़ा है जिन्होंने कथित तौर पर राखी के खिलाफ उनका निजी वीडियो लीक करने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, राखी सावंत ने आदिल की शिकायत के बाद अग्रिम जमानत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सुप्रीम कोर्ट क्यों पहुंचीं राखी सावंत?
दरअसल, हुआ यूं कि आदिल दुर्रानी ने कुछ दिन पहले अपनी एक्स वाइफ राखी सावंत के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई थी और उनके ऊपर उनका अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप लगाया था। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अब राखी ने भी बड़ा कदम उठा लिया है। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी जो खारिज कर दी गई। यही कारण है कि अब राखी इस अर्जी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं।
राखी सावंत की याचिका पर कब होगी सुनवाई?
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 22 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी। अब कल ही पता चलेगा कि राखी को गिरफ्तारी से राहत मिलती है या उन्हें मामले में जेल जाना पड़ेगा। बता दें कि आदिल की शिकायत के बाद राखी के खिलाफ IPC की धारा 500, धारा 34 और धारा 67 ए के तहत केस दर्ज किया गया है।
Advertisement
आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत के खिलाफ क्या लगाया आरोप?
आदिल दुर्रानी ने कथित तौर पर अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि राखी सावंत ने एक टीवी शो के दौरान उनका निजी वीडियो सबके सामने चलाया था। और फिर बाद में राखी ने आदिल का वो वीडियो शो के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर किया था। इन आरोपों पर राखी सावंत ने भी रिएक्ट किया है।
उनके वकील ने सफाई पेश करते हुए कोर्ट में दावा किया कि वो विवादित वीडियो पांच साल पुराना था और काफी धुंधला था। राखी ने कहा कि उस वीडियो में दिख भी नहीं रहा था कि उसमें कौन है और क्या कर रहा है। खबरों के मुताबिक, जब राखी सावंत से उनका फोन सरेंडर करने को कहा गया तो उन्होंने ये कहकर देने से मना कर दिया कि वो एक सेलिब्रिटी हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 14:35 IST