अपडेटेड 19 April 2024 at 23:43 IST
प्लास्टिक सर्जरी के सवालों पर Rajkummar Rao ने दिया जवाब, बताया वायरल फोटो का सच
Rajkummar Rao ने कहा कि मैंने कोई भी प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है। वह सिर्फ मेरा एक टच-अप फोटो है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rajkummar rao on Plastic Surgery: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव बीते कुछ दिनों से अपनी एक वायरल तस्वीर को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए थे। हाल ही में एक्टर को एक इवेंट में नजर आए थे। इस दौरान वहां खींची गईं उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। तस्वीर देख कई लोग दावा कर रहे थे कि राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है।
पर सच क्या है? क्या वाकई राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है? या वायरल तस्वीर के पीछे की कहानी कुछ और ही है? राजकुमार राव ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और प्लास्टिक सर्जरी करवाने का सच फैंस को बताया है।
वायरल फोटो पर क्या बोले राजकुमार?
बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राजकुमार राव ने उस वायरल तस्वीर को एक खराब या एडिट किया हुआ फोटो बताया। उन्होंने कहा कि मैंने कोई भी प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है। वह सिर्फ मेरा एक टच-अप फोटो है। काश मेरा फेस भी एकदम वैसा ही दिखता जैसा उस तस्वीर में दिख रहा है, एकदम साफ और बेदाग।
उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाने की खबर को झूठा बताया और कहा कि यह बहुत महंगी और समय मांगती है।
Advertisement
‘चिन पर कराए थे कुछ फिलर, लेकिन…’
हालांकि इस दौरान राजकुमार राव ये कुबूल करते नजर आए कि उन्होंने कुछ फिलर कराए थे। लेकिन अभी नहीं, बल्कि 8 साल पहले। उन्होंने कहा कि लगभग आठ साल पहले, मैंने अपने चिन पर कुछ फिलर का काम कराया था, क्योंकि तब मैं कॉन्फिडेंट दिखना चाहता था।
एक्टर ने यह भी बताया कि फिलर कराने से पहले उन्होंने अपने त्वचा विशेषज्ञ ने सलाह भी ली थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे इसका सुझाव दिया और मैंने वैसा ही किया। राजकुमार राव ने कहा कि क्या फिलिंग कराने के बाद मुझे आत्मविश्वास महसूस होता है? तो इसका जवाब है हां। क्या मैंने फिर बेहतर फिल्में की? तो इसने धारणा बदल दी। मैं इसके खिलाफ नहीं हूं। अगर कोई अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाना चाहता है और विज्ञान उपलब्ध है, तो क्यों नहीं?
Advertisement
वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव जल्द ही फिल्म 'श्रीकांत' में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अलाया एफ नजर आएंगे और मूवी 10 मई को रिलीज होगी। श्रीकांत के अलावा राजकुमार राव के पास 'मिस एंड मिसेज माही' भी हैं, जिसमें जान्हवी कपूर के साथ उनकी जोड़ी जमेगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 April 2024 at 23:43 IST