अपडेटेड 10 May 2021 at 10:15 IST
छह महीने पहले हुई थी राहुल वोहरा की शादी; पत्नी ज्योति ने लिखा मौत पर भावुक संदेश
नेटफ्लिक्स फिल्म 'अनफ्रीडम' (Unfreedom) के एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) का कोरोना की वजह से रविवार को निधन हो गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

नेटफ्लिक्स फिल्म 'अनफ्रीडम' (Unfreedom) के एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) का कोरोना की वजह से रविवार को निधन हो गया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि राहुल के निधन की खबर उनकी पत्नी ज्योति तिवारी ने पुष्टि की थी। राहुल और ज्योति ने छह महीने पहले ही शादी की थी। उनकी पत्नी ज्योति को-स्टार भी हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी ज्योति का एक भावुक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ज्योति तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जो होली है। क्योंकि इस तस्वीर में दोनों एक्टर के चेहरे पर रंग और गुलाल लगा हुआ है। ज्योति तिवारी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि 'चले गए न प्यार अधूरा करके।'
इससे पहले ज्योति ने अपनी शादी से एक तस्वीर शेयर की थी, जो पिछले साल दिसंबर की थी। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने अपने पति को खोने का शोक जताया था। इस दौरान उन्होंने लिखा था कि हमारी आखिरी मुलाकात भी अधूरी रह गई। मुझे नहीं पता कि भगवान ने आपको इतना पसंद क्यों किया। मेरा जीवन, मेरी दुनिया, आप जहां भी रहें खुश रहें।'
इसे भी पढ़ें: एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, घंटों पहले लिखा था- ‘अच्छा इलाज मिलता तो बच जाता’
Advertisement
राहुल की पत्नी ने एक दिन पहले उन वेबसाइटों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था, जो उनके पति के स्वास्थ्य के बारे में 'नकली जानकारी' फैला रही थीं। उन्होंने प्रशंसकों से उन पृष्ठों की रिपोर्ट करने का आग्रह किया था। इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया था कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा।
उन्होंने कोरोना इलाज के बारे में राहुल वोहरा की पोस्ट और उचित उपचार प्राप्त करने में विफलता के बारे में भी लिखा था। उन्होंने लिखा कि, 'कृपया हमारी मदद करें'।
Advertisement
अपनी शादी के बाद से, राहुल और ज्योति ने अपने चैनल पर कई वीडियो में एक साथ एक्टिंग किया था। फेसबुक पर उनके 2 मिलियन फॉलोअर, यूट्यूब पर 111 हजार सब्सक्राइबर और प्लेटफ़ॉर्म पर 7.9 मिलियन व्यूज थे।
बता दें कि राहुल ने निधन से पहले एक दिल दहला देने वाले संदेश में लिखा था, उन्होंने लिखा था कि "मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो बच जाता। मैं आपका राहुल वोहरा।
Published By : Ritesh Mishra
पब्लिश्ड 10 May 2021 at 10:15 IST