अपडेटेड 19 June 2024 at 14:20 IST
Kill में खतरनाक है राघव जुयाल का किरदार, विलेन होने के साथ साथ लोगों को हंसाएंगे भी
Raghav Juyal in Kill: ऑस्कर विनर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'किल' को लेकर काफी चर्चाओं में है। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक्टर राघव जुयाल का किरदार खतरनाक है, लेकिन उसमें हास्य का भी पुट है। 'किल' में राघव विलेन की भूमिका में हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read
Raghav Juyal in Kill: ऑस्कर विनर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'किल' को लेकर काफी चर्चाओं में है। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक्टर राघव जुयाल का किरदार खतरनाक है, लेकिन उसमें हास्य का भी पुट है।
'किल' में राघव विलेन की भूमिका में हैं।
राघव के बारे में बात करते हुए गुनीत ने कहा, "राघव ने अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से पेश किया है। वह एक विलेन का किरदार निभाने के बावजूद लोगों को हंसा भी रहे हैं। उनका परफॉर्मेंस आइकोनिक जोकर की याद दिलाएगा, लेकिन एक अनोखे अंदाज में।"
गुनीत ने कहा कि टीम ने कई ऑडिशन लिए और 100 से ज्यादा लोगों से मुलाकात की और उनका टेस्ट लिया। राघव उनमें से एक थे, वह ग्रुप में से सबसे अलग थे।
Advertisement
उन्होंने बताया, "हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी, जो कहानी में खतरनाक के साथ-साथ हंसी का यूनीक मिश्रण ला सके। राघव जुयाल का ऑडिशन शानदार था, उन्होंने न केवल किरदार को बारीकी से जाना, बल्कि उसे अलग अंदाज में पेश भी किया। वह 'किल' में इस किरदार के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।''
फिल्म को निखिल नागेश भट ने डायरेक्ट किया है। इसे सिख्या एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस है।
Advertisement
फिल्म में राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी और तान्या मानिकतला लीड रोल में हैं।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें काफी खून-खराबा और मारधाड़ थी। मेकर्स ने कैप्शन में वॉर्निंग दी कि इसे कमजोर दिल वाले लोग न देखें।
ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में लक्ष्य ललवानी ने अमृत नाम के लड़के का किरदार निभाया है, जो इंडियन आर्मी का खतरनाक ट्रेंड कमांडो है। वहीं राघव जुयाल बेनी के गुंडे के रोल में है।
कहानी की शुरुआत में एक कपल की प्यार भरी जिंदगी दिखाई गई है। जब वह ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं, तभी एक गैंग ट्रेन में घुस आता है और पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को मारने लगता है। इस दौरान हमलावर फिल्म में लक्ष्य की मंगेतर का किरदार निभा रही तान्या को किडनैप कर लेते हैं और उसे दूसरी बोगी में ले जाते हैं। यहां से शुरू होती है खूंखार लड़ाई, जिसे देख आप दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे।
'किल' 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 14:01 IST