अपडेटेड 9 March 2024 at 09:16 IST
Radhika Merchant ने गुजराती में दी रणवीर-दीपिका को प्रेग्नेंसी की बधाई, एक्टर ने जोड़े हाथ | VIDEO
Deepika Padukone Pregnant: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वह जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Deepika Padukone Pregnant: बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों सातवें आसमान पर है। एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और कपल अपने पहले बच्चे के पैदा होने का इंतजार नहीं कर सकता। राम लीला फेम जोड़ी को हाल ही में तीन दिनों के लिए गुजरात के जामनगर में देखा गया था जब वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में शामिल होने पहुंचे थे। वहां ब्राइड टू बी ने कपल को गुजराती में गुड न्यूज की बधाई दी है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी से पहले धूमधाम से प्री-वेडिंग फंक्शन मनाए थे जिसमें देश-विदेश की कई बड़ी और मशहूर हस्तियों को इनवाइट किया गया था। बॉलीवुड से भी कई कलाकार इस जश्न में शिरकत करने पहुंचे जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल था।
राधिका मर्चेंट ने दी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को बधाई
1-3 मार्च तक चले इस प्री-वेडिंग बैश में कई तरह के इवेंट रखे गए थे। दूसरे दिन मेला रोग नाम का कार्यक्रम हुआ था जिसमें अंबानी परिवार के साथ साथ बॉलीवुड से भी कई कलाकारों ने परफॉर्म किया था। रणवीर और दीपिका ने भी हिट सॉन्ग ‘गल्ला गूड़ियां’ पर अपने डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। इससे इंप्रेस होकर पहले तो राधिका ने कपल को थैंक्यू बोला और फिर उन्हें प्रेग्नेंसी को लेकर शुभकामनाएं दीं।
Radhika : Thank you Ranveer 😊
Now Ranveer and Deepika's family is gonna grow from 2. So congratulations for that from our Jamnagar family to your family. #DeepikaPadukone #RanveerSingh #RadhikaMerchant pic.twitter.com/sy0SXaaR4m— Versatile Fan ( Team Rocky) (@versatilefan) March 8, 2024
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राधिका और रणवीर सिंह को स्टेज शेयर किए देखा जा सकता है। तब अंबानी परिवार की छोटी बहू कहती हैं- “थैंक्यू रणवीर। अब रणवीर और दीपिका का परिवार दो से बढ़कर बड़ा होने वाला है इसलिए हमारी जामनगर फैमिली से आपकी फैमिली को बहुत बहुत बधाई”। ये सुनकर रणवीर हाथ जोड़ते हुए सिर झुका लेते हैं और राधिका को धन्यवाद देते हैं।
Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बनने वाले हैं पैरेंट्स
पद्मावत फेम कपल ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वह जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने एक क्यूट पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की और फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया।
ये भी पढे़ंः अंबानी परिवार की महिलाएं क्यों बांधती हैं ये काला धागा? करोड़ों के जेवरों से ज्यादा है बेशकीमती
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 March 2024 at 07:05 IST