अपडेटेड 23 March 2025 at 14:45 IST
बैग पैक कर परिवार के पास दिल्ली पहुंचीं जिंदादिल राधिका मदान, शेयर किए हैप्पी मोमेंट्स
काम में व्यस्त अभिनेत्री राधिका मदान को परिवार की इतनी याद आई कि वह बैग पैक कर दिल्ली अपने घर पहुंच गईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने परिवार से मिलने की खुशी जाहिर की।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

काम में व्यस्त अभिनेत्री राधिका मदान को परिवार की इतनी याद आई कि वह बैग पैक कर दिल्ली अपने घर पहुंच गईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने परिवार से मिलने की खुशी जाहिर की।
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए राधिका मदान ने कैप्शन में लिखा, “पैक-अप करो, घर जाना है।” वीडियो के साथ उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के गाने ‘शहर में हूं मैं तेरे’ को भी जोड़ा, जिसमें वह मस्ती करती नजर आईं। वीडियो में राधिका अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ खास समय बिताती नजर आईं।
स्टैच्यू गेम से लेकर गोलगप्पे खाने तक, अभिनेत्री अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने की खुशी में डूबी दिखाई दीं। वीडियो में राधिका बाल कटवाती और दिल्ली के कुछ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाती भी दिखाई दीं।
11 मार्च को अंग्रेजी मीडियम की रिलीज के पांच साल पूरे होने पर भी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर दिवंगत सह-कलाकार इरफान खान को श्रद्धांजलि दी थी। राधिका ने फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की झलक शेयर करते हुए बताया कि उनमें आज भी फिल्म की ‘तारिका’ जिंदा है।
Advertisement
अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "मेरे अंदर की ‘तारिका’ अभी भी जिंदा है! आंखों में बड़े सपने लिए यह छोटी सी लड़की, दुनिया को जीतने और जिंदगी में मिलने वाली हर चीज को स्वीकार करने की चाहत रखती है। एक बाहरी व्यक्ति हमेशा उस एक अवसर की तलाश में रहता है और यह मेरा अवसर था। मैं इस अवसर को देने के लिए होमी अदजानिया और मैडॉक फिल्म्स का जितना भी धन्यवाद दूं, कम होगा।"
कुल सात तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, “‘अंग्रेजी मीडियम’ को रिलीज हुए पांच साल हो चुके हैं और मैं आपको हमेशा याद करती हूं, इरफान सर। आखिरी तस्वीर आज (जिस दिन इंस्टा पोस्ट डाला उस दिन) सुबह क्लिक की गई थी। मेरे पास अभी भी तारिका का चश्मा है।”
Advertisement
उनकी पोस्ट में फिल्म के कुछ पर्दे के पीछे की झलक दिखी। राधिका ने अमिताभ बच्चन के एक हस्तलिखित नोट की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें बिग बी ने फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा की थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 14:45 IST